उत्तर प्रदेश

पुरानी रंजिश को लेकर दो भाइयों में जमकर मार पीट

भदोही। जिले के अदलपुर तिउरी गांव में गेहूं के खेत में पानी जाने को लेकर दो सगे भाइयों में गुरुवार की रात्रि में जमकर लाठी डंडे चले। मारपीट में दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि जिले के औराई थाना क्षेत्र के अदलपुर तिउरी गांव में गेहूं की सिंचाई के दौरान खेत में पानी जाने से गुरुवार की रात में विवाद हो गया जिसमें तीन लोग घायल हो गए। बताया जाता है कि राजेंद्र (24) पुत्र रमेश मिश्रा गेहूं के खेत की सिंचाई कर रहे थे। इस दौरान ट्यूबवेल का पानी बहकर उनके बड़े भाई राजेश मिश्रा के खेत में चला गया। जिससे रात में लगभग 9:30 बजे दोनों भाइयों के परिवार में विवाद हो गया। गाली गलौज मारपीट के दौरान दोनों पक्षों के बीच जमकर लाठियां चटकी। जिसमें सीमा मिश्रा (25) पुत्री राजेश मिश्रा सहित तीन लोग घायल हो गए।
मौके पर पहुंची यूपी डायल112 व 108 एम्बुलेंस दोनो पक्षों को औराई सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र ले आई। ज़हां डॉक्टरों ने राजेश मिश्रा (55) पुत्र शीतला मिश्रा व पुत्री सीमा मिश्रा के सिर पर गंभीर चोट लगने से मुंह से खून आने पर दोनो को बनारस ट्रामा सेन्टर रेफर कर दिया। जबकि राजेन्द्र मिश्रा को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है वहीं मौके पर पहुंचे कोतवाल सचिदानंद पाण्डेय ने कहा पुरानी रंजिश को लेकर विवाद हुआ है पानी तो एक बहाना मात्र था। तहरीर मिली तो मुकदमा दर्ज किया जाएगा।

Ad Ad Ad Ad Ad

Most Popular

Get in touch - Email: [email protected]

About Us

“यूपी न्यूज़ 31” देश-विदेश की ताज़ा ख़बरों व समाचारों का एक डिजिटल माध्यम है। अपने विचार अथवा अपने क्षेत्र की ख़बरों को हम तक पहुंचानें हेतु संपर्क करें। धन्यवाद!

To Top