*भदोही में हाइ टेंशन लाइन टूटी:*
ट्रांसफार्मर पर गिरी लाइन से करंट की चपेट में आने से 6 लोग झुलसे।
भदोही। भदोही के कोतवाली क्षेत्र में मंगलवार को एक हाइ टेंशन लाइन टूटकर ट्रांसफार्मर पर गिर गई। इस हादसे से पूरे गांव में करंट दौड़ गया। इससे 6 लोग गंभीर रूप से झुलस गए। हनुमान मंदिर के पास स्थित ट्रांसफार्मर पर यह हादसा हुआ। जब लोग अपने दैनिक कार्य में व्यस्त थे । तभी अचानक हाई टेंशन तार टूट गया। इस घटना से गांव के अधिकतर इलेक्ट्रॉनिक उपकरण भी जल गए।
सभी घायलों को औराई सीएचसी में भर्ती कराया गया है।कुछ लोगों की स्थिति गंभीर बताई जा रही है। घटना के बाद हैबतपुर और आसपास के क्षेत्रों की बिजली काट दी गई हैं। ग्रामीणों ने बिजली विभाग पर लापरवाही का आरोप लगाया है।





