भदोही।भदोही जिले के लालानगर में होली के दिन सोमवार को करंट की चपेट में आने से मासूम की मौत हो गई।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि जिले की गोपीगंज कोतवाली क्षेत्र के लालानगर में विद्युत के करंट की चपेट में आने से बच्चे की मौत हो गई। बताया जाता है कि कोतवाली क्षेत्र के लालनगर गांव में होली के दिन लोग त्योहार के जश्न में डूबे थे। इसी दौरान हरिश्चंद्र के घर में लगा बिजली का बोर्ड अचानक जमीन पर गिर गया। खेलते खेलते वहां पहुंचा उनका तीन वर्षीय पुत्र दिव्यांश बोर्ड को उठाने का प्रयास किया। इस दौरान करंट की चपेट में आ गया। परिजन उसे गोपीगंज स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले आए जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया। बालक की मौत की सूचना पर परिजनों में कोहराम मच गया रोते बिलखते परिजन बच्चे को लेकर घर चले गए





