उत्तर प्रदेश

70 लाख का बिजली बिल आने से उड़े किसान के होश , दर-दर ठोकर खाने को मजबूर हैं पीड़ित

 

भदोही। उत्तर प्रदेश के भदोही जिले के ज्ञानपुर नगर में एक बार फिर बिजली विभाग की बड़ी लापरवाही सामने आई है। एक मध्यमवर्गीय किसान का 7 महीने का बिजली बिल 70 लाख रुपए आने से उसके परिजनों में हड़कंप मचा है।
अधिशासी अभियंता विद्युत आदित्य पांडेय ने बताया कि ज्ञानपुर तहसील के भुड़की गांव निवासी एक किसान ने 7 महीने का बिजली बिल 70 लाख रुपए आने की शिकायत दर्ज कराई है। मातहतों को मामले की जांच कर कार्यवाही के आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए हैं।
वहीं पीड़ित किसान लालमणि पाल ने बताया कि 7 महिने में 70 लाख का बिल आने से किसान परिवार के होश उड़े हुए हैं। पीड़ित पिछले छह महीने से लगातार बिजली विभाग के कार्यालय का चक्कर लगाकर थक चुका है फिर भी न्याय नहीं मिल रहा है। पीड़ित ने बताया कि महंगाई व गरीबी के बीच 70 लाख रुपए सपने में भी कभी देखने को नहीं मिले पूरी संपत्ति बेच देंगे तब भी विद्युत बिल की भरपाई संभव नहीं हो सकेगी। उसने चेतावनी भरे लहजे में कहा कि अगर न्याय न मिला तो जिला मुख्यालय स्थित कलेक्ट्रेट के सामने आत्महत्या के लिए विवश हो जाऊंगा।
किसान ने बताया कि उसकी खुद की ज्ञानपुर-भदोही रोड पर पटेल नगर के पास दो छोटी-छोटी दुकान हैं जिनमें दोनों भाड़े पर हैं और उनमें टाइल्स मार्बल की दुकान संचालित हो रही है। बताया कि इन दुकानों का सितंबर 2023 तक का बिल जमा हो चुका है। फरवरी 2024 में मोबाइल पर आए मैसेज के माध्यम से जानकारी हुई कि सितंबर 2023 से लेकर फरवरी 2024 तक का लाईट बिल 69 लाख रुपए आया है। 5 महीने में 69 लाख बिजली बिल आने की जानकारी मिलते ही उसके पैरों तले जमीन खिसक गई है। बताया कि मामले की बार-बार शिकायत विभागीय उच्चाधिकारियों की गई लेकिन आश्वासन के शिवा कोई कुछ सुनने को तैयार नहीं है। पीड़ित ने जिलाधिकारी विशाल सिंह का ध्यान आकृष्ट कराते हुए इस मामले में न्याय दिलाकर दोषी बिजली विभाग के कर्मचारियों पर कार्यवाही की मांग की है। साथ ही चेतावनी दी कि अगर न्याय न मिला तो जिला मुख्यालय पर आत्महत्या के लिए विवश होना पड़ेगा

Ad Ad Ad Ad Ad

Most Popular

Get in touch - Email: [email protected]

About Us

“यूपी न्यूज़ 31” देश-विदेश की ताज़ा ख़बरों व समाचारों का एक डिजिटल माध्यम है। अपने विचार अथवा अपने क्षेत्र की ख़बरों को हम तक पहुंचानें हेतु संपर्क करें। धन्यवाद!

To Top