छिटपुट हिंसा के बीच 78 भदोही संसदीय सीट के लिए 53.9% मतदान
भदोही। लोकसभा सामान्य निर्वाचन- 2024 के छठे चरण में 78 भदोही संसदीय सीट के लिए शनिवार को हुए चुनाव में छिटपुट हिंसा के बीच 53,9% वोट पड़े। चिलचिलाती धूप के बीच भी चुनाव को लेकर मतदाताओं में भारी उत्साह देखा गया।
भीषण गर्मी के बीच मतदाता पहले से ही सतर्क देखे गए। कुछ मतदान केंद्रो पर तो वोटिंग की शुरुआत के पहले ही मतदाताओं की लंबी कतारें लग चुकी थी। लोगों को इस बात का पूरी तरह एहसास था कि दिन में 10:00 बजे के बाद कतार में खड़े हो पाना मुश्किलों भरा होगा। विशेष कर ग्रामीण अंचलों में बुजुर्ग व महिलाएं अपना गृहस्थी का काम निपटाकर सुबह ही पोलिंग बूथ पर पहुंच गई थी। दोपहर में तेज धूप होने के कारण मतदान की गति थोड़ी धीमी देखी गई। शाम को चार बजते-बजते पोलिंग बूथों पर कतार लंबी होती गई। कुछ मतदान केंद्रो पर लगी लंबी कतार के कारण शाम को लगभग 7:00 बजे तक मतदान होता रहा।
78 भदोही लोकसभा सीट के लिए हुए चुनाव में कुल 53.9% मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। इस बीच कुछ पोलिंग बूथ पर झड़प व हिंसा की सूचनाएं भी प्राप्त हुई। भदोही विधान सभा के करियांव में पोस्टर लगाने को लेकर बूथ संख्या 392 पर भाजपा व टीएमसी कार्यकर्ताओं के बीच हुई झड़प में भदोही ग्रामीण मंडल भाजपा महामंत्री वतन दुबे पर टीएमसी कार्यकर्ताओं ने प्राण घातक हमला किया। गंभीर रूप से घायल श्री दुबे का भदोही के एक निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है। भाजपा प्रत्याशी डॉ विनोद कुमार बिंद ने अस्पताल पहुंच कर
घायल पार्टी कार्यकर्ता का कुशलक्षेम पूछा।





