कैंपस प्लेसमेंट मे चयनित हुए 78छात्र मिला नियुक्ति पत्र
प्राइवेट आई. टी.आई.कठौता गोपीगंज में ग्रेसीम इंडस्ट्रीज लिमिटेड आदित्य विड़ला इंसुलेटर की ओर से कैम्पस प्लेसमेन्ट शिविर का आयोजन किया गयाl शिविर मे शामिल हुए 162 छात्रों मे 78 का चयन किया गयाl
रविवार को सीनियर मैनेजर प्रोडक्सन दीपक प्रधान,डिप्टी मैनेजर एच आर संतोष यादव ने कैम्पस किया जिसमे 162 छात्रो ने लिखित व साक्षात्कार में भाग लिया,जिसमे कुल 78 छात्रो का सेलेक्शन कर उनको गेट पास दिया गयाlगेट पास मिलते ही छात्रों में काफी खुशी का माहौल नजर आयाl संस्थान के प्रबंधक संतोष सिंह ने चयनित छात्रों के उज्जवल भविष्य की कामना की।कहा कि उनका प्रयास रहता है कि शिक्षा के दौरान ही उनको रोजगार उपलब्ध हो जाएl संस्थान मे पहली बार आदित्य विड़ला इंसुलेटर द्वारा स्थाई नौकरी के लिए कैंपस का आयोजन किया गयाlअब तक आयोजित शिविर में संस्थान के काफी छात्रो का चयन हुआ है मेरे लिए हर्ष की बात है मैं व संस्थान सदैव अपने छात्रो के बेहतरी के लिए अनवरत प्रयासरत रहूगाl कैम्पस प्लेसमेन्ट में प्रधानाचार्य प्रभात सिंह, राजीव कुमार मौर्या,सतोष कुमार यादव,अजय कुमार,मनीष कुमार, दिनेश कुमार,विकाश कुमार यादव,प्रशान्त सिंह,कमलेश यादव अनुदेशक आदि लोग मौजूद रहे।





