भदोही जिले की शहर कोतवाली में न्यायालय के आदेश पर शुक्रवार की देर शाम मदरसे के प्रधानाचार्य व उनके बेटे सहित दो अज्ञात के विरुद्ध पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि जिले की शहर कोतवाली क्षेत्र स्थित पीरखांपुर मदरसा मदीनतुल इल्म के प्रधानाचार्य रज्जब अली व उसके बेटे अख्तर अली पर मारपीट व धमकी देने का मुकदमा दर्ज किया गया है। कार्यवाही न्यायालय के आदेश पर की गई है। बताया जाता है कि भदोही शहर के मोहल्ला पचभैया निवासी सफीउल्ला खान ने शासन-प्रशासन में शिकायत कर मदरसे में भ्रष्टाचार का आरोप लगाया था। शिकायत से नाराज प्रधानाचार्य रज्जब अली व उसके बेटे अख्तर अली और दो अन्य अज्ञात लोग उनकी दुकान पर पहुंचकर मारपीट शुरू कर दिया। जिससे उसको गंभीर चोटें आई। घटना की शिकायत शहर कोतवाली में की गई लेकिन पुलिस ने मामले में एफआईआर दर्ज नहीं की। मुकदमा दर्ज न होने पर उसने माननीय न्यायालय का दरवाजा खटखटाया। न्यायालय के आदेश के बाद भदोही कोतवाली पुलिस ने प्रधानाचार्य रज्जब अली, उसके बेटे अख्तर अली सहित दो अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।





