भदोही। भारत इंग्लैंड क्रिकेट टेस्ट मैच में शुक्रवार को दोहरा शतक जोड़ने वाले भदोही के युवा क्रिकेटर यशस्वी जायसवाल के घर शनिवार को जश्न का माहौल रहा। सुबह से बधाइयां देने का शुरू हुआ सिलसिला शाम तक चलता रहा।
जिले की सुरियावां नगर पंचायत के युवा क्रिकेटर यशस्वी जायसवाल की सफलता में शुक्रवार को एक और उपलब्धि जुड़ गई है। भारत-इंग्लैंड क्रिकेट टेस्ट मैच में दोहरा शतक जड़ने पर शनिवार को यशस्वी के पैतृक आवास सुरियांवा नगर पर जश्न का माहौल रहा। यशस्वी के पिता भूपेंद्र जायसवाल से लोगों ने मिलकर बधाई। कहा कि भदोही के लाल ने विश्व पटल पर जिले व प्रदेश का नाम रोशन किया है। उनकी इस उपलब्धि से जहां जनपद के क्रिकेट प्रेमी युवाओं का उत्साह दिन दुना रात चौगुना बढ़ गया है। कालीन उद्योग के चलते विश्व पटल पर अपनी अलग पहचान रखने वाली कालीन नगरी भदोही अब क्रिकेट के नाम पर भी चमकने लगी है।
इस दौरान युवाओं ने जमकर पटाखे फोड़ने के साथ भांगड़ा डांस किया। लोगों ने यशस्वी के लंबी पारी खेलने पर लोगों ने खुशी व्यक्त की





