घोसिया।औराई क्षेत्र अंतर्गत नगर पंचायत घोसिया में तीर मंजिल बिल्डिंग निर्माण के दौरान एक मजदूर की मौत हो गई है।मिली जानकारी के अनुसार राजकुमार पुत्र उदय उम्र लगभग 45 वर्ष निवासी शायर ने नगर पंचायत घोसिया में मोनू के घर तीसरी मंजिल के निर्माण कार्य में मजदूरी कर रहा था।रोज की भांति बुधवार को भी राजकुमार तीसरी मंजिल पर सामान पहुंचाने का काम कर रहा था,तभी उसका पैर फिसल गया,जिससे वह जमीन पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया। आस-पास के लोगों ने उसे नीजी अस्पताल में दिखाया,जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।इस सम्बन्ध में कोतवाली प्रभारी रामसरीख गौतम ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।





