संवाद सूत्र ,चौरी (भदोही): जंघई वाराणसी रेलखंड स्थित परसीपुर स्टेशन पर सोमवार की सुबह प्रयागराज जाने वाली डेमो ट्रेन के सामने पटरी पर लेट कर एक प्रेमी युगल ने आत्महत्या कर लिया । दोनों शव के परखच्चे उड़ गए। काफी संख्या में भीड़ इकट्ठा हो गई। शव की शिनाख्त की शिनाख्त पुलिस द्वारा जौनपुर निवासी विकास गौतम व जौनपुर निवासी प्रिया बनवासी के रूप में की गई। पुलीस ने शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेज दिया।
सोमवार की सुबह लगभग 7: 25 पर वाराणसी से प्रयागराज जाने वाली डेमो ट्रेन के सामने एक युवक व युवाती ने पटरी पर लेटकर आत्महत्या कर लिया । एक का सर धड़ से अलग हो गया।देखते ही देखते घटना स्थल पर लोगों की काफी भीड़ इकट्ठा हो गई । सूचना पर चौरी पुलिस और जीआरपी भी पहुंच गई ।मृतकों के जब से मिले आधार कार्ड के सहारे शव की शिनाख्त जौनपुर के सुरेरी थाना अंतर्गत भदगिन निवासी राजेन्द्र गौतम के 21 वर्षीय पूत्र विकास व जौनपुर के नेवढ़िया थाना अंतर्गत फत्तूपुर निवासी मक्खु बनवासी की 20 वर्षीय पुत्री प्रिया के रूप में की गई युवक की गई। विकास की मां मुन्नी देवी ने बताया कि विकास रविवार को मुंबई जाने के लिए घर से निकला था इसके बाद आज सूचना मिली कि उसका शव परसीपुर स्टेशन पर पर पाया गया है । स्थानीय लोगों के अनुसार कुछ देर पहले विकास लखनउ जाने वाली वी एल ट्रेन के सामने कूद कर आत्महत्या करना चाहा लेकिन प्रिया ने उसे खींच लिया और बचा लिया ।इसके बाद प्रयागराज की तरफ जाने वाली डेमो ट्रेन के सामने अचानक पटरी पर लेटकर दोनों ने आत्महत्या कर लिया। लोगों का कहना है कि प्रेम प्रपंच के चक्कर में आत्महत्या दोनों ने किया है। फिर हाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेज दिया।





