उत्तर प्रदेश

एक मुश्त समाधान योजना बकाया बिजली बिल जमा करने की तिथि 15 दिसंबर से 31 जनवरी तक लागू

सुरियावा नगर पंचायत को मिलेगी शहरी बिजली। प्रबंध निदेशक

एक मुश्त समाधान योजना
बकाया बिजली बिल जमा करने की तिथि 15 दिसंबर से 31 जनवरी तक लागू

सुरियावां।। स्थानीय विद्युत उपकेंद्र पर गुरुवार को पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड के तरफ से एक मुफ्त समाधान योजना का कैंप का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि प्रबंध निदेशक शंभू कुमार एवं विशिष्ट अतिथि पूर्व विधायक रविंद्र नाथ त्रिपाठी तथा नगर पंचायत अध्यक्ष विनय चौरसिया रहे।
मुख्य अतिथि पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड के प्रबंध निदेशक शंभू कुमार ने आए हुए क्षेत्र के ग्राम प्रधानों एवं नागरिकों को संबोधित करते हुए कहा कि क्षेत्र के उपभोक्ताओं को विलंबित भुगतान बिजली बिल में छूट के लिए एक मुश्त समाधान योजना 15 दिसंबर से लागू की गई है। जल्दी आए, एक मुश्त भुगतान कर ज्यादा लाभ पाए के स्कीम के तहत लोगों को जागरूक किया। इस योजना का लाभ उठाने के लिए बिजली उपभोक्ताओं को पंजीकरण करना होगा। पंजीकरण करने वाले लोगों को 30 सितंबर 2024 तक जो भी विद्युत बिल है उनके मूल बकाया का तीस प्रतिशत राशि जमा करना अनिवार्य होगा। इसके अलावा 30 सितंबर 2024 तक विद्युत बकाया बिल में जो भी सर चार्ज रहेगा उसमें छूट मिलेगी। उपभोक्ता पंजीकरण विभागीय खंड, उपखंड कार्यालय, जन सेवा केंद्र, या विभागीय वेबसाइट के माध्यम से करा सकते हैं। पंजीकरण के लिए नवीनतम बिजली बिल और मोबाइल नंबर अनिवार्य होगा। भुगतान भी में हैं माध्यमों से एक मुश्त यह किस्तों में जमा किया जा सकता है। यदि उपभोक्ता पंजीकरण के बाद तय सीमा में भुगतान नहीं करता तो उसे योजना का लाभ नहीं मिलेगा। और उसका अधिभार बढ़ा दिया जाएगा विलंबित भुगतान अधिकार में घरेलू उपभोक्ताओं के लिए एक मुश्त भुगतान पर प्रथम चरण में 100% छूट, द्वितीय चरण में 80% और तृतीय चरण में 70% छूट दी जाएगी। वही किस्तों में भुगतान पर प्रथम चरण में छुट क्रमशः 75 प्रतिशत, 65 प्रतिशत, और 55 प्रतिशत होगी। वाणिज्यिक, औद्योगिक और निजी संस्थानो के लिए क्या छुट क्रमशः 60 प्रतिशत, 50 प्रतिशत, और 40 प्रतिशत होगी। उन्होंने कहा कि पहले पंजीकरण करने वाले उपभोक्ताओं को सबसे अधिक लाभ मिलेगा 1 किलो वाट भर तक के घरेलू उपभोक्ताओं को योजना के प्रथम चरण में विलंबित बिलों के एक मुश्त भुगतान करने पर उनके सर चार्ज में शत प्रतिशत छूट का लाभ मिलेगा। किसानों को उनके निजी नलकूप में 31 मार्च 2023 तक के उनके बताएं विद्युत बिलों के विलंबित भुगतान हरिहर में छठ का लाभ लेने के लिए 7 मार्च 2024 से पंजीकरण कराए जा रहे हैं जिन्हें अभी इस छूट का लाभ मिलता रहेगा उन्होंने यह भी बताया कि यह योजना तीन चरणों में लागू होगी पहले चरण में 15 दिसंबर से 31 दिसंबर तक 16 दिनो का मौका दिया जाएगा इसके अलावा और दूसरे चरण में 1 जनवरी से 15 जनवरी तक 15 दिनों का मौका दिया जाएगा इसी तरह तीसरे चरण में 14 जनवरी से 31 जनवरी तक कुल 16 दिनो तक उपभोक्ताओं को मौका दिया जाएगा। प्रबंध निदेशक ने ग्राम प्रधानों से आग्रह किया कि अपने-अपने गांवों में जाकर डुगडुगी पिटवाकर लोगों को इस योजना के बारे में बताया जाए ।पूर्व विधायक रविंद्र नाथ त्रिपाठी ने प्रबंध निदेशक का ध्यान आकृष्ट कराते हुए कहा कि चार दशक हो गया नगर पंचायत सुरियांवा को टाउन एरिया बने किंतु आज तक ग्रामीण की तरह बिजली बिल रही है इस पर ध्यान देने की जरूरत है। प्रबंध निदेशक ने अपने अधीनस्थ अधिकारियों से कहा कि कार्य योजना बनाएं और नगर पंचायत सुरियावा को शहरी बिजली मिलेगी। तहसील उद्योग व्यापार मंडल के अध्यक्ष शेषधर गुप्ता ने कहा कि प्रातः काल 5 बजे बिजली कट जाती है जिससे अध्यनरत छात्र-छात्राओं को परेशानी उठानी पड़ रही है। कैंप में नगर पंचायत अध्यक्ष विनय चौरसिया ,अधीक्षण अभियंता राधेश्याम, अधिशासी अभियंता राम भुवन शर्मा, उपखंड अधिकारी राजेश कुमार, जूनियर अभियंता अभिषेक प्रजापति, तहसील व्यापार मंडल अध्यक्ष शेषधर गुप्ता, सहित ग्राम प्रधान एवं गण मान्य नागरिक उपस्थित रहे।

Ad Ad Ad Ad Ad

Most Popular

Get in touch - Email: [email protected]

About Us

“यूपी न्यूज़ 31” देश-विदेश की ताज़ा ख़बरों व समाचारों का एक डिजिटल माध्यम है। अपने विचार अथवा अपने क्षेत्र की ख़बरों को हम तक पहुंचानें हेतु संपर्क करें। धन्यवाद!

To Top