उत्तराखण्ड

एक तरफा प्यार में पागल युवक कर दिया ये काम

उधम सिंह नगर के काशीपुर में एक तरफा प्यार में पागल युवक फरदीन छात्रा पूजा से शादी करना चाहता था। उसने कई बार पूजा को शादी के लिए प्रपोज किया लेकिन उसको हर बार निराशा मिली। जहां सोमवार को फरदीन ने एक बार फिर पूजा को प्रपोज किया तो उसके मना करने पर फरदीन ने पूजा पर धारदार हथियार से हमला कर दिया इस हमले में पूजा घायल हो गई, आसपास हंगामा होते देखे फरदीन मौके से फरार हो गया। इस मामले में पुलिस ने युवक फरदीन पुत्र रिजवान निवासी मौ. खालसा थाना काशीपुर और उसके साथी रऊफ को गिरफ्तार कर लिया है।
युवक फरदीन ने पुलिस को बताया कि वह अपने मौहल्ले की एक लड़की से बेपनाह प्यार करता है और उस लड़की से शादी करना चाहता है इस सम्बन्ध में युवक के घर वाले भी राजी है लेकिन मौहल्ले की लड़की को वह परपोज करता है तो वह राजी नहीं हो रही है इस कारण लड़की के परिवार वालों उसके विरूद्ध थाना काशीपुर में तीन-चार मुकदमें भी लिखवा दिये है तब उसने मन में ठान लिया कि आखरी बार मौहल्ले की लड़की को परपोज करेगा अगर वह नहीं मानी तो उसकी जीवन लीला समाप्त कर दूंगा।
फरवरी सोमवार शाम तीन बजे करीब लोहरियान मोहल्ले से मुल्ला जी की दुकान से डेढ सौ रूपए का पाठल खरीदा तथा एक तमंचा और दो कारतूस मेरे पास पहले से ही था मैंने सोचा आज अगर पूजा को मैं प्रपोज करेगा यदि वह नहीं मानी तो पाटल से काटकर उसको गोली मारकर उसकी जीवन लीला समाप्त कर दूंगा, जिस कारण मैं अपने दोस्त रऊफ के साथ पूजा का रास्ते में इंतजार करने लगा मेरी इस योजना में मेरे परिवार के लोग भी शामिल थे और जब मैंने पूजा को रोका तो दूर से मेरा भाई बिलाल, आकिल, अनस, अफरीदी तथा मेरे पिता रिजवान दूर से खड़े होकर बार-बार मुझे चिल्ला कर कह रहे थे आज इसे मार ही दे।
फिर जैसे ही पूजा को उसकी बहन के साथ आते हुए देखा तो मैंने अपने दोस्त को कुछ दूर खड़ा करके पाठल को अपनी कमर में छिपा कर पूजा के पास गया और पूजा को प्रपोज किया और पूजा के द्वारा मना करने पर मैंने पाठल से पूजा को जान से मारने की नियत से उसके सिर व हाथ में वार किये और पूजा के चिल्लाने की आवाज सुनकर आसपास के लोग आ गये और डर की वजह से मैं पाटल लेकर वहां से भाग गया, और उसी समय मेरे परिवार के लोग भी वहां से फरार हो गए मैं भी भाग कर मुरादाबाद चला गया वहां मेरे रिश्तेदारों से मुझे जानकारी हुई कि मेरे खिलाफ मुकदमा हो गया है और पुलिस मेरे पीछे मुरादाबाद तक आई है तो मैं घबराकर छुपकर वापस काशीपुर आकर अपना सामान लेने आया था कि ढेला पुल के पास मेरे पीछे पुलिस भागी जिस कारण अपनी जान बचाने के लिये मैं ढेला पुल से नीचे कूद गया जिस कारण मेरा पैर भी फैक्चर हो गया और मैं पुलिस की पकड़ में आ गया।

Ad Ad Ad Ad Ad

Most Popular

Get in touch - Email: [email protected]

About Us

“यूपी न्यूज़ 31” देश-विदेश की ताज़ा ख़बरों व समाचारों का एक डिजिटल माध्यम है। अपने विचार अथवा अपने क्षेत्र की ख़बरों को हम तक पहुंचानें हेतु संपर्क करें। धन्यवाद!

To Top