उत्तर प्रदेश

मादक पदार्थों की तस्करी पर एक बड़ी कार्रवाई

मादक पदार्थों की तस्करी पर एक बड़ी कार्रवाई
*भदोही में शातिर अपराधी गिरफ्तार डेढ़ किलो गांजा, हीरोइन,और अफीम के साथ नगदी बरामद।*
भदोही। भदोही पुलिस ने मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ अभियान चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत एक बड़ी सफलता हासिल की। पुलिस अधीक्षक अभिमन्यु मांगलिक के निर्देशन में 7 अगस्त 2025 को क्षेत्राधिकारी अशोक कुमार मिश्रा के नेतृत्व में भदोही पुलिस टीम ने मुखबीर की सूचना पर कार्रवाई की। नेशनल तिराहा के पास से पुलिस ने 49 वर्षीय कल्लू सोनकर को गिरफ्तार किया। कल्लू सोनकर कन्हैयालाल सोनकर का पुत्र है। और नेशनल तिराहा हरियांव थाना भदोही का निवासी है। अभियुक्त के घर की तलाशी में पुलिस को बड़ी मात्रा में मादक पदार्थ मिले बरामदगी में 1 किलो 590 ग्राम गाजा 21 टैबलेट समेत 6 ग्राम हीरोइन और 22 ग्राम अफीम शामिल है। इसके अलावा मादक पदार्थों से बिक्री से प्राप्त 17220 रुपए नगद भी बरामद किए गए। अभियुक्त के विरुद्ध थाना भदोही में मुकदमा संख्या 361/25 के तहत एनडीपीएस एक्ट के धारा 8/20 8/21और 8/18 के अंतर्गत मामला दर्ज किया गया ।पुलिस अब विधिक कार्रवाई कर रही है ।इस गिरफ्तारी और बरामदगी में प्रभारी निरीक्षक सच्चिदानंद पांडेय के नेतृत्व में उप निरीक्षक अजय कुमार ओझा, प्रमोद यादव, संतोष कुमार सिंह, शमशाद खान और अन्य पुलिसकर्मी की टीम शामिल थी। यह कार्रवाई जनपद में मादक पदार्थों के अवैध कारोबार पर अंकुश लगाने के लिए चलाए जा रहे अभियान का हिस्सा है।
भदोही से ज़ैनुल आब्दीन की रिपोर्ट।

Ad Ad Ad Ad Ad

Most Popular

Get in touch - Email: [email protected]

About Us

“यूपी न्यूज़ 31” देश-विदेश की ताज़ा ख़बरों व समाचारों का एक डिजिटल माध्यम है। अपने विचार अथवा अपने क्षेत्र की ख़बरों को हम तक पहुंचानें हेतु संपर्क करें। धन्यवाद!

To Top