साइकिल यात्रा निकालकर दिया स्वस्थ रहने का संदेश
भदोही साइकिलिंग क्लब की ओर से रविवार को स्वास्थ्य के जागरूक करने के लिए साइकिल यात्रा निकाली गई, लोगों को योग व्यायाम व साइकिलिंग के जरिए स्वस्थ रहने का संदेश दिया गया l
क्लब के अध्यक्ष अताउल अंसारी के नेतृत्व में गोपीगंज नगर स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गोपीगंज से निकाली गई यात्रा मे शामिल लोगों ने पड़ाव, जोगिनका, कठौता चहरपुर, हरदेवपुर, चकमानधाता, धारा विश्वंभर पट्टी का भ्रमण कियाl लोग स्वस्थ रहे मस्त रहे, करो योग रहो निरोग, हम सबने ठाना है भदोही को स्वस्थ बनाया है, सुबह की हवा सौ रोगों की दवा, भारत माता की जय आदि नारे लगाते चल रहे थेlयात्रा मे शामिल वरिष्ठ चिकित्सक एस एस यादव, अनिरुद्ध साहू बैंक प्रबंधक अनिरुद्ध साहू ने कहा कि सुबह उठना स्वास्थ्य के लिए लाभदायक हैl यात्रा मे ग्राम प्रधान राजीव कुमार सेठ, पंधारी लाल साहू, बेचन सिंह, विनोद सिंह महमूद आलम,इमरोज़ खान,विष्णुकान्त पाण्डेय, फ़िरोज़ अंसारी,मंजूर आलम, महमूद आलम,प्रवीण सिंह टंडन,अबरार हाश्मी,बद्रीनाथ मिश्रा,फरहान अंसारी, इम्तियाज़ अहमद,समीर शेख, पवन पाल,सोहराब अली,महेंद्र यादव, सुशील सिंह,जीत सिंह, लक्ष्य सिंह, शिवम् उपाध्याय आदि रहे।





