ईद-ए-मिलाद-उन-नबी पर नमाज के बाद निकाला गया जुलुस
सुरीयांवा।।ईद-ए-मिलाद-उन-नबी के मौके पर शुक्रवार को सुरियावा एवं दुर्गागंज बाजार में सुबह अकीदतमंदों ने मस्जिदों में विशेष नमाज अदा की। नमाज के बाद सुरीयांवा नगर, दुर्गागंज बाजार, छनौरा, आनंदडीह, भागीरथीपुर और घटमापुर सहित विभिन्न स्थानों से जुलूस-ए-मोहम्मदी निकाला गया।
जुलूस में बच्चों से लेकर बुजुर्गों तक भारी संख्या में लोग शामिल हुए। इमरान, इरफान, छुट्टन हाशमी, गुफरान,मुन्ना यादव, अकबर अली, फिरोज अब्बास, अनवर, रफीक सहित स्थानीय लोगों ने मिलकर त्योहार को भाईचारे और खुशीपूर्वक मनाया। दुर्गागंज बाजार में आकर्षक झांकी भी निकाली गई, जिसे देखने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ी।
जुलूस के दौरान जगह-जगह शरबत और मिठाई का वितरण किया गया। इस मौके पर पैगंबर मोहम्मद साहब की शिक्षाओं पर अमल करने का संदेश दिया गया।
शांति और सुरक्षा बनाए रखने के लिए पुलिस बल मुस्तैद रहा। प्रशासन और जिम्मेदार लोगों की देखरेख में पूरा आयोजन सकुशल संपन्न हुआ।







