उत्तर प्रदेश

अचानक की गई छापेमारी से मचा हड़कंप

उत्तर प्रदेश के भदोही जिले में खाद्य सुरक्षा विभाग द्वारा सोमवार को अचानक की गई छापेमारी से हड़कंप मचा रहा। छापेमारी के भय से दुकानदार अपने प्रतिष्ठानों का शटर डाउन कर भाग गए।
अभियान का नेतृत्व कर रहे मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी एन त्रिपाठी ने बताया कि आगामी होली त्योहार के मद्देनजर शासन एवं जिलाधिकारी के आदेश पर जनपद में विभिन्न कस्बों में स्थित मिठाई की दुकानों, किराना दुकानों एवं बाहर के जनपदों से आयातित दूध से बने पदार्थ खोया व पनीर इत्यादि का सघन निरीक्षण कर नमूना संकलन की कार्यवाही की गई। उन्होंने ने बताया कि खाद्य सुरक्षा औषधि प्रशासन की टीम ने जनपद के गोपीगंज कस्बे में विजय स्वीट हाउस की दुकान पर छापा मार कर गुलाब जामुन का नमूना संकलित किया है। जिसे जांच हेतु खाद्य प्रयोगशाला प्रेषित किया जाएगा।
दुकान में स्थित गंदगी एवं मिठाइयों में गंदगी होने के कारण लगभग एक क्विंटल मिठाइयों का विनष्टीकरण कारण कराया गया। साथ ही दुकानदार को चेतावनी दी गई कि भविष्य में उसके द्वारा इस कृत्य की पुनरावृत्ति न हो। उन्होंने ने बताया कि यह अभियान जनपद के अन्य कस्बों में भी अनवरत रूप से चलाया जाएगा। छापेमारी के दौरान खाद्य सुरक्षा टीम के साथ भारी पुलिस बल की मौजूदगी देखी गई

Ad Ad Ad Ad Ad

Most Popular

Get in touch - Email: [email protected]

About Us

“यूपी न्यूज़ 31” देश-विदेश की ताज़ा ख़बरों व समाचारों का एक डिजिटल माध्यम है। अपने विचार अथवा अपने क्षेत्र की ख़बरों को हम तक पहुंचानें हेतु संपर्क करें। धन्यवाद!

To Top