उत्तराखण्ड

रिसर्च मेथड और एसपीएसएस ट्रेनिंग” पर तीन दिवसीय कोर्स का सफल आयोजन

” रिसर्च मेथड और एसपीएसएस ट्रेनिंग” पर तीन दिवसीय कोर्स का सफल आयोजन

काशी नरेश राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, ज्ञानपुर में रिसर्च स्कॉलर्स के लिए “रिसर्च मेथड और एसपीएसएस ट्रेनिंग” तीन दिवसीय कोर्स का सफल आयोजन किया गया। प्राचार्य डॉ. रमेश चंद्र यादव के मार्गदर्शन और कोर्स समन्वयक डॉ. रश्मि सिंह के नेतृत्व में आयोजित इस कार्यक्रम में डॉ. विपुल कुमार ने विशेषज्ञ के तौर पर शोधार्थियों का मार्गदर्शन किया।
इस प्रशिक्षण में शोधार्थीयों को शोध पद्धतियों, डेटा विश्लेषण, रिपोर्ट लेखन और रिसर्च डिजाइन के व्यावहारिक पहलुओं से अवगत कराया गया। एसपीएसएस सॉफ्टवेयर का गहन प्रशिक्षण भी कार्यक्रम का महत्वपूर्ण हिस्सा रहा, जिसमें प्रतिभागियों ने डेटा को वैज्ञानिक ढंग से विश्लेषित करना सीखा। इस ट्रेनिंग मे डा0रवि कुमार यादव ने अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया। प्रैक्टिकल असाइनमेंट, केस स्टडीज और समूह कार्यों के माध्यम से शोधार्थियों को अपने रिसर्च स्किल्स को निखारने का अवसर मिला।
इस प्रशिक्षण से शोधार्थियों में आत्मविश्वास बढ़ा है और शोध के प्रति उनकी रुचि में वृद्धि हुई है। वे अब अपने रिसर्च प्रोजेक्ट्स को बेहतर तरीके से प्रस्तुत करने में सक्षम हो गए हैं। कॉलेज प्रशासन ने इस पहल की सराहना करते हुए भविष्य में भी ऐसे कार्यक्रम आयोजित करने का आश्वासन दिया है

Ad Ad Ad Ad Ad

Most Popular

Get in touch - Email: [email protected]

About Us

“यूपी न्यूज़ 31” देश-विदेश की ताज़ा ख़बरों व समाचारों का एक डिजिटल माध्यम है। अपने विचार अथवा अपने क्षेत्र की ख़बरों को हम तक पहुंचानें हेतु संपर्क करें। धन्यवाद!

To Top