गाड़ी खड़ी कर ट्रेन के सामने कूद कर युवक ने की आत्महत्या
सुरियावां।। जंघई भदोही रेलखंड मार्ग के डुड़वा धर्मपुरी के पास शनिवार को दोपहर में 28 वर्षीय रहमत अली ने अपनी अल्टो गाड़ी खड़ी कर ट्रेन के सामने कूद कर आत्महत्या किए जाने का समाचार मिला है।
बताया जाता है कि दोपहर में कुर्ला से गोरखपुर जाने वाली ट्रेन के सामने अगर आत्महत्या कर लिया। आसपास के नगरकों द्वारा वहां पहुंचे तो इसकी सूचना मोढ़ पुलिस चौकी को दी गई इसी बीच जीआरपी पुलिस बल को सूचना दी गई। घटना की सूचना मिलती क्षेत्राधिकारी अश्वनी कुमार तिवारी भी मौके पर आ गए। जामा तलाशी लेने पर पेट के जब से आधार कार्ड मिला नाम पता चला। आधार कार्ड में रहमत अली पुत्र असलम अली निवासी गोराई, वाराणसी लिखा हुआ था। पुलिस ने उसके परिजनों को सूचित किया। परिजनों ने बताया कि अप्रैल माह में शादी भी तय थी।युवक ने किन परिस्थितियों में आत्महत्या किया यह परिजन बता नहीं सके। रेलवे पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।





