उत्तर प्रदेश

साइकिल सवार युवक की सड़क हादसे में मौत

साइकिल सवार युवक की सड़क हादसे में मौत
*ड्यूटी से लौटते समय अज्ञात वाहन में मारी टक्कर।*
भदोही। भदोही के गोपीगंज कोतवाली के झीलिया पुल स्थित राष्ट्रीय राजमार्ग पर एक सड़क हादसे में 32 वर्षीय साइकिल सवार युवक गोलू सेठ की मौत हो गई। वह देर रात कंपनी से ड्यूटी कर घर लौट रहे थे। जानकारी के अनुसार तुरंतपुर निवासी कन्हैया लाल के पुत्र गोलू सेठ जो नगर के सोनखरी वार्ड नंबर 4 में रहते थे। एक निजी कंपनी में रात्रि ड्यूटी के बाद साइकिल से घर लौट रहे थे। ओवर ब्रिज के नीचे पिलर नंबर 34 के पास एक अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें तुरंत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत्य घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया । गोलू सेठ अपने तीन भाइयों में से दूसरे नंबर पर थे। उनके परिवार में चार साल का एक बेटा और 2 साल की बेटी है। दिन में नगर पालिका के कटरे में पान की दुकान चलाते थे । रात में एक निजी कालीन कंपनी में ड्यूटी करते थे। पत्नी और अन्य परिजन का रो रो कर बुरा हाल हो गया । इस दुखद खबर से पूरे इलाके में शोक की लहर दौड़ गई। आसपास पड़ोस और रिश्तेदार सहित कई लोग की आवास पर पहुंचे जहां माहौल गमगीन बना रहा ।
भदोही से ज़ैनुल आब्दीन की रिपोर्ट।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

Most Popular

Get in touch - Email: [email protected]

About Us

“यूपी न्यूज़ 31” देश-विदेश की ताज़ा ख़बरों व समाचारों का एक डिजिटल माध्यम है। अपने विचार अथवा अपने क्षेत्र की ख़बरों को हम तक पहुंचानें हेतु संपर्क करें। धन्यवाद!

To Top