सीतामढ़ी घाट पर फिर डूबा एक युवक, दूसरे साथी को मल्लाहों ने बचाया
भदोही।कोइरौना क्षेत्र के सीतामढ़ी गंगा घाट पर शनिवार को गंगा में स्नान करते समय शिवम् 18वर्ष गंगा में डूब गया, जबकि दूसरा साथी रविकुमार 19वर्ष को स्थानीय मल्लाहों ने बचा लिया गया।
शनिवार को थाना सरायममरेज प्रयागराज के भुवालपुर निवासी शिवम् विश्वकर्मा 18 अपने दोस्त रविकुमार विश्वकर्मा 19 के साथ सीतामढ़ी घूमने आया था। घूमने बाद वह गंगा स्नान करने लगा। दोनों गंगा में तैर रहे तो शिवम् और रविकुमार डूबने लगे। मौजूद लोगों के चिल्लाने पर स्थानीय मल्लाहों ने रविकुमार को तो बचा लिया पर शिवम् 18 गंगा में समा गया।
शिवम् की खोज में एनडीआरएफ की टीम लगी हुई है, मौके पर थाना प्रभारी मनोज कुमार और चौकी प्रभारी श्रीप्रकाश मिश्र खोजबीन करा रहे है।





