बिजली कटौती पर AAP का विरोध
*10-12 घंटे की कटौती और गलत बिल से परेशान लोग, डीएम को सौंपा ज्ञापन।*
भदोही।ज्ञानपुर उत्तर प्रदेश में बिजली कटौती के विरोध में आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने कलेक्ट्रेट पहुंचकर प्रदर्शन किया । जिला अध्यक्ष अशोक यादव के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने डीएम को ज्ञापन सौंपा।
अशोक यादव ने बताया जिले में 10-12 घंटे बिजली कटौती की जा रही है। इससे आम नागरिकों की दैनिक दिनचर्या प्रभावित हो रही है।किसान को फसलों की सिंचाई में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है ।उन्होंने कहा कि प्राइवेट कंपनियों को बिजली का काम सौंपने से समस्याएं और बढ़ गई हैं।कंपनिया मीटर रीडिंग लिए बिना मनमाने तरीके से बिल बना रही है ।इससे लोगों पर फर्जी बिलों का बोझ बढ़ रहा है। प्रदर्शन में पंकज गौतम, विजय कुमार बिंद,अरुण पासवान ,शिवचंद मोर,सुरेश बैजनाथ, हरिशंकर और महेंद्र कुमार चौधरी समेत कई कार्यकर्ता मौजूद रहे। कार्यकर्ताओं ने सरकार से बिजली आपूर्ति में सुधार और बिल व्यवस्था को दुरुस्त करने की मांग की।
भदोही से जैनुल आब्दीन की रिपोर्ट।





