मेकअप प्रतियोगिता में सीमा कोरंगा रही अब्बल
बागेश्वर (उत्तराखंड)।बागेश्वर के कठायतबाड़ा में रविवार को मेकप प्रतियोगिता का शुभारंभ किया गया। इस दौरान मेकप प्रतियोगिता में महिलाओं ने जमकर प्रतिभाग किया गया।
कार्यक्रम की आयोजक अन्नू मेहता व दीया मेहता ने बताया की पहले इनका कोर्स कराया गया था। कोर्स पूरा होने पर मेकप प्रतियोगिता का आयोजन कराया गया है। कहाकि बच्चो के पास हुनर हो तो उनके लिए रोजगार के दरवाजे कभी बंद नहीं होते। महिलाएं ब्यूटी पार्लर का कोर्स कर निकले तो उनके सामने रोजगार की असीम संभावनाएं रहती हैं। बदले परिवेश में महिला अगर शिक्षित व टेक्निकली ट्रेंड हो तो वह घर बैठे बेहतर रोजगार कर सकती है।
मेकअप प्रतियोगिता में सीमा कोरंगा को प्रथम, कविता मेतवाल द्वितीय तथा ज्योति रावत को तीसरा
स्थान प्राप्त हुआ।
प्रतियोगिता में इंदु चौधरी व नेहा रावल जज की भूमिका में रही। इस मौके पर फ्री लांसर मेकअप आर्टिस्ट व 20 महिलाओं ने भाग लिया।इस मौके पर गीता खेतवाल,जानकी कार्की,खुशी खेतवाल सीमा खेतवाल आदि लोग उपस्थित रहे





