थाईलैण्ड में आयोजित एशियन बालीबाल प्रतियोगिता
में अब्दुल्ला ने लहराया भारत का परचम
– अब्दुल्ला का वतन लौटने पर किया गया स्वागत
भदोही। गोपीगंज नगर के कांजी हाउस निवासी अब्दुल्ला ने थाईलैंड में आयोजित एशियन बालीबाल चैंपियन शिप में भारत की तरफ से खेलते हुए ब्रान्ज मैडल हाशिल कर देश प्रदेश,क्षेत्र व परिवार का नाम रोशन किया।थाईलैंड से वापस लौटे युवा खिलाड़ी का माल्यार्पण कर जोरदार स्वागत किया गया। मूल रूप से मंडौर जगतपुर प्रयागराज निवासी राजू का पुत्र अब्दुल्ला जो वर्तमान समय में नगर के कांजी हाउस स्थित अपने बड़े पिता मकसूद अहमद के साथ रहता है। पिछले दिनों भारत की टीम अंडर 16 में उसका चयन हुआ था,थाईलैंड में खेले गए एशियन बालीबाल चैंपियन शिप अंडर 16 मैच में भारत के तरफ से खेलकर तीसरा स्थान प्राप्त कर टीम को ब्रांज मैडल दिलाने मे महत्वपूर्ण भूमिका निभाया। रविवार को वापस लौटने पर बड़ी संख्या में वाहनों के काफिला के साथ शुभचिंतक और परिजन बाबतपुर हवाई अड्डा पहुचे जहा से खिलाड़ी को घर ले आए जहां बड़ी संख्या में एकत्रित लोगो ने माला पहनाकर स्वागत किया और और उसके उज्जवल भविष्य की कामना की।इस मौके पर प्रमुख रूप से रियाज खान,रेहान खान,अताऊल अंसारी,सभासद गोल्डन, इजहार खान,इरफान, हमजा,अर्शरजा,कैश,इमरोज खान,आदिल खान समेत अन्य लोग रहे





