स्वास्थ्य मेले में लगभग 100 मरीजों का किया गया उपचार
भदोही। प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश व मुख्य चिकित्साधिकारी डा. एस के चक के कुशल मार्गदर्शन में सरकारी अस्पतालों पर आयोजित हो रहे स्वास्थ्य मेले के क्रम में रविवार को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मई हरदोपट्टी पर भव्य स्वास्थ्य मेले का आयोजन किया गया जिसमें दूर-दराज से आए लगभग सौ मरीजों का इलाज किया गया।
अस्पताल के प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ आर भारती की देखरेख में ग्रामीण अंचल से आए गरीबों का इलाज व विभिन्न रोगों की जांचकर उनमें दवाई वितरित की गई। इस दौरान टी. बी. के मरीजों को भर्ती कर उनका इलाज किया गया। स्वास्थ्य शिविर में 8 मरीजों के बलगम की जांच 23 मरीजों की शुगर, 8 मलेरिया, 2 टाइफाइड तथा 18 मरीजों के हिमोग्लोबिन की जांच की गई। साथ ही सुदूर ग्रामीण अंचलों से अस्पताल पहुंचे लगभग 6 से 7 दर्जन मरीजों के विभिन्न रोगों की जांच कर उनका इलाज कर नि:शुल्क दवाएं दी गई।
डॉ भारती ने बताया कि इस समय मौसम के दोहरे मिजाज के कारण ज्वर-बुखार जैसी मौसमी बीमारियों का तेजी से संक्रमण हो रहा है। ऐसे में बेहद सावधानी बरतने की आवश्यकता है। विशेष कर ज्वर-बुखार से संक्रमित बच्चों को अन्य बच्चों से दूर रखने की सलाह देते हुए उनके बीमार पड़ने की स्थिति में तत्काल चिकित्सक से संपर्क करने को कहा गया। इस दौरान डॉक्टर भारती ने अपने स्टाफ के लोगों को दायित्व निर्वहन में समर्पण के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया।
इस मौके पर पवन कुमार श्रीवास्तव रामधनी यादव आस्था कुशवाहा श्रीमती रागिनी देवी तारावती देवी, आलोक कुमार सुशील मिश्रा तथा स्टाफ के अन्य लोग मौजूद रहे





