मामले की जांच के लिए मुख्य मंत्री के साथ आलाअधिकारियो को भेजा पत्र
भदोही। गोपीगंज थाना क्षेत्र के डोमनपुर गांव मे घायल अवस्था मे मिले युवक राकेश दुबे की इलाज के दौरान मौत अबूझ पहेली बन गई है lमृतक की मां चंपा देवी ने प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ पुलिस महानिदेशक, पुलिस महा निरीक्षक व पुलिस अधीक्षक को प्रार्थना पत्र भेजकर उसकी हत्या का आरोप लगाते हुए मामले की जांच कराने की मांग की हैl
11मई को डाक से भेजे प्रार्थना पत्र मे बरौत हंडिया निवासी चंपा देवी ने अवगत कराया कि उनका पुत्र राकेश दो मई को जखांव गोपीगंज निवासी मोती पासी के साथ बाइक से चिल्ह मीरजापुर जाने के लिए निकला थाl घर वापस न लौटने पर उसकी खोज बीन के दौरान पता लगा की चिल्ह से उसके वापस चले जाने के बाद दो लोग उसको पूछते हुए आए थेl राकेश घायल अवस्था में गोपीगंज के डोमनपुर मे घायल अवस्था में मिला था और उसकी बाइक काजी हाउस क्षेत्र मे लावारिस मिला था जिसे पुलिस थाने ले आई थीl घायल पुत्र की इलाज के दौरान वाराणसी मे मौत हो गईl पुलिस मौत का कारण जहा दुर्घटना मे घायल होने से मान रही है वही मृतक की मां ने कहा कि मेरे इकलौते बेटे की हत्या साजिश के तहत की गई है l इकलौता पुत्र होने के कारण कुछ लोगो की निगाह मेरी जमीन पर लगी थीl कहा कि मामले की सही और निष्पक्ष जांच हो जाए तो मामले का खुलासा हो जाएगाl दो लोगों पर हत्या मे शामिल होने की आशंका जाहिर करते हुए मामले का पर्दाफास करने की मांग कीl
तीन मई को गोपीगंज थाना क्षेत्र के डोमनपुर मे घायल अवस्था में एक युवक पाया गया था जिसकी पहचान बाद मे बरौत निवासी राकेश दुबे के रुप मे हुई थीl जिसकी इलाज के दौरान मौत हो गई थीl





