भदोही जिले में युवती के साथ दुष्कर्म व धमकी देने के आरोपी को बुधवार को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि जिले के औराई थाना क्षेत्र
अंतर्गत मंगलवार 2 जुलाई की शाम आवेदिका उम्र करीब 24 वर्ष द्वारा सूचना दी गई कि जब वह 17 वर्ष की थी एक युवक सम्पर्क में आया तथा उसके द्वारा शारीरिक संबंध बनाया गया। फोटो वायरल करने की धमकी देते हुए ब्लैकमेल किया जा रहा है। सूचना पर
पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी युवक के विरुद्ध पास्को सहित अन्य सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर विवेचनात्मक कार्यवाही प्रचलित कर दी गई। मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक डॉ. मीनाक्षी कात्यायन ने आरोपी की शीघ्र गिरफ्तारी के आदेश दिए थे। एसपी के निर्देश पर बुधवार को औराई पुलिस की टीम द्वारा नाबालिक के साथ दुष्कर्म धमकी देने के आरोपी तबरेज अहमद (24) पुत्र अहमद अली निवासी घोसिया मिश्रानी, थाना औराई, जनपद भदोही को पुरुषोत्तमपुर मोड़ के पास से गिरफ्तार कर लिया





