उत्तर प्रदेश

दयालपुर ग्राम पंचायत में भ्रष्टाचार का आरोप

दयालपुर ग्राम पंचायत में भ्रष्टाचार का आरोप
*14 विकास कार्यों में अनियमितता की शिकायत ग्रामीणों ने जिला अधिकारी को सौंपा ज्ञापन।*
भदोही। भदोही के विकासखंड अभोली स्थित ग्राम पंचायत दयालपुर के विकास कार्य में भ्रष्टाचार के आरोप लगे हैं। चार ग्रामीणों ने सोमवार को जिला अधिकारी को ज्ञापन सौंप कर जांच की मांग की है। ब्रह्मदेव पांडेय, अंबुज मिश्रा, चंद्रप्रकाश ,और हिंछलाल नामके ग्रामीणों ने ग्राम प्रधान पर 2020-21 से अब तक कराए गए 14 कार्यों में अनियमितता का आरोप लगाया है। उनका कहना है कि इन कार्यों में वित्तीय गड़बड़ी गुणवत्ता में कभी और सरकारी नियमों की अवहेलना की गई। शिकायत के अनुसार राजकिशन के खेत तक नाली व पुलिया निर्माण के नाम पर 150 लाख रुपए की निकासी की गई। लेकिन मौके पर कोई काम नहीं हुआ। मनरेगा के तहत फर्जी हाजिरी लगाकर चक रोड बनाया गया। सरकारी तालाब की भूमि पर अन्नपूर्णा भवन बनाया गया। इसके अलावा खेल मैदान में मिट्टी समतलीकरण और निजी खेतों में मेड़बन्दी के कार्यों पर भी सवाल उठाए गए हैं। शौचालय सामुदायिक शौचालय की रंगाई पुताई टीकाकरण भवन, सचिवालय निर्माण और प्रधानमंत्री आवास योजना से जुड़ी कार्यों में भी अनियमितता क्या आप है ग्रामीणों ने इन सभी कार्यों की स्वतंत्रत तकनीकी और लिखा जांच की मांग की है। उन्होंने जिलाधिकारी से अनुरोध किया है कि एक टीम गठित करके जांच कराई जाए। दोषी पाए जाने पर सम्बंधित लोगों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाए। शिकायतकर्ताओं ने चेतावनी दिया ।कि यदि शीघ्र कार्रवाई नहीं की गई तो वे अन्य ग्रामीणों के साथ मिलकर जन आंदोलन करेंगे।
भदोही से ज़ैनुल आब्दीन की रिपोर्ट।

Ad Ad Ad Ad Ad

Most Popular

Get in touch - Email: [email protected]

About Us

“यूपी न्यूज़ 31” देश-विदेश की ताज़ा ख़बरों व समाचारों का एक डिजिटल माध्यम है। अपने विचार अथवा अपने क्षेत्र की ख़बरों को हम तक पहुंचानें हेतु संपर्क करें। धन्यवाद!

To Top