उत्तर प्रदेश में भदोही जिले के सुरियावां क्षेत्र में दलित नाबालिग के साथ दुष्कर्म व धमकी देने का आरोपी गिरफ्तार कर जेल भेजा गया।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि 8 जून 2024 को जिले के सुरियावां थाने में एक वादी द्वारा शिकायत की गई कि उनकी नाबालिग पुत्री उम्र करीब 17 वर्ष घर में अकेले मौजूद थी। धान कूटने आए आरोपी द्वारा रात्रि में उसके साथ जबरदस्ती दुष्कर्म किया गया एवं धमकी दी गई। शिकायत पर त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध पास्को व एससी/एसटी एक्ट सहित अन्य सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर गिरफ्तारी का प्रयास शुरू कर दिया। पुलिस अधीक्षक डॉक्टर मीनाक्षी कात्यायन ने मामले को गंभीरता से लेते हुए सुरियावां थानाध्यक्ष के नेतृत्व में पुलिस टीम गठित कर गिरफ्तारी का निर्देश दिया।
गठित पुलिस टीम द्वारा मंगलवार को दलित नाबालिग पीड़िता के साथ दुष्कर्म व धमकी देने के आरोपी राजू गुप्ता (26) पुत्र मंगरु गुप्ता, निवासी डुढ़वा धर्मपुरी मोढ़, थाना व जनपद भदोही को रेलवे स्टेशन सुरियावां के पास से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया।





