फर्जी मुकदमे में फंसाने और पैसे मांगने का आरोप
*खेत में गिरे पेड़ का मामला ग्रामीणों ने डीएम को सौंपा ज्ञापन।*
भदोही। भदोही के पिपरिस गांव में राकेश सिंह ने आज अन्य ग्रामीणों के साथ कलेक्ट्रेट पहुंच कर जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में उन्होंने कुछ लोगों पर फर्जी मुकदमे में फसाने और अवैध रूप से पैसे मांगने का आरोप लगाया है। राकेश सिंह ने बताया कि उनका खेत गाटा संख्या 1680 में स्थित है। खेत की मेड़ पर एक विद्युत ट्रांसफार्मर लगा हुआ है। जिसमें 11000 वोल्ट की बिजली प्रवाहित होती है । इस ट्रांसफार्मर से टकराकर एक बबुल का पेड़ खेत में गिर गया था। पीड़ित ने बताया कि गिरे हुए पेड़ के कारण धान की फसल की रोपाई नहीं कर पा रहे थे। साथ ही बिजली का खतरा भी बना रहता था। इसी कारण उन्होंने पेड़ की कटाई करवाई थी। राकेश का आरोप है कि गांव के कुछ बनवाती समाज के लोग इस मामले में फर्जी तरीके से मुकदमा दर्ज करवा कर उनसे अवैध रूप से पैसे की मांग कर रहे है। पीड़ित युवक ने जिलाधिकारी से मामले की जांच कर उचित कार्रवाई करने की मांग की है।
भदोही से ज़ैनुल आब्दीन की रिपोर्ट।





