उत्तर प्रदेश

विरोध प्रदर्शन करते हुए राज्यपाल के नाम संबोधित ज्ञापन संपाजनो व अधिवक्ताओं ने सौंपा उपजिलाधिकारी को

बीड़ा की महायोजना से किसान भूमिहीन व हो जाएंगे बर्बाद : आरिफ सिद्दिकी

समाजवादी पार्टी व अधिवक्ताओं ने इस महायोजना को लेकर किया तहसील पर संयुक्त रुप से विरोध प्रदर्शन

विरोध प्रदर्शन करते हुए राज्यपाल के नाम संबोधित ज्ञापन संपाजनो व अधिवक्ताओं ने सौंपा उपजिलाधिकारी को

भदोही। समाजवादी पार्टी व अधिवक्ताओं ने सोमवार को तहसील में पहुंचकर भदोही औद्योगिक विकास प्राधिकरण (बीड़ा) द्वारा तैयार किए गए महायोजना-2041 के विरोध में प्रदर्शन किया। सपाइयों व अधिवक्ताओं ने विरोध प्रदर्शन करते हुए राज्यपाल के नाम संबोधित 9 सूत्रीय ज्ञापन उपजिलाधिकारी को सौंपा। जिसमें उनके द्वारा बीड़ा के इस मास्टर प्लान को निरस्त करने की मांग की गई।
इस अवसर पर पार्टी के प्रदेश सचिव मो.आरिफ सिद्दिकी ने कहा कि बीडा द्वारा महायोजना का जो सिजरा जारी किया गया है। वह चित्र सेटलाइट से 2019 में लिए गए हैं। उसी के आधार पर मास्टर प्लान तैयार कर दिया गया। जबकि 2019 से 2024 तक तमाम गांवों में मकानों का निर्माण हुआ और निर्माण के लिए प्रस्तावित है। मास्टर प्लान में लिए गए गांवों के जिस भूमि को आवासीय जोन से भिन्न जोन में चिंहित किया गया है। उस भूमि पर उसी गांव के व्यक्ति द्वारा वर्षों से मकान सेहन बनाकर निवास कर रहा है। बीड़ा उस ग्रामसभा की भूमि पर पुनः आवास बनाने के लिए नक्शा पास नहीं करेगी। उन्होंने कहा कि इस प्रस्तावित योजना का सिजरा निर्मित करने से पहले गांवों का बीड़ा के अधिकारियों व राजस्व कर्मियों के संयुक्त टीम से भौतिक सर्वे कराया जाना चाहिए था। लेकिन ऐसा नहीं किया गया। बगौर किसी सर्वे के भूमि को ग्रीन जोन, सेमी पब्लिक व पब्लिक जोन में डाल दिया गया। श्री सिद्दिकी ने कहा कि नगर से लगभग 5-6 किलोमीटर की दूरी पर सुंदरवन स्थित है। जो लगभग हजारों बीघा जमीन में फैला है। भू-माफिया व वन-माफिया उस भूमि को समाप्त कर दे रहे हैं। बीड़ा को चाहिए था कि वह उसे ग्रीन जोन व पार्क जोन में विकसित करती। भदोही में लघु किसान है। उनके पास जमीन के छोटे-छोटे टुकड़े है। इसी तरह कृषि कार्य कर वे अपने परिवार का भरण-पोषण करते हैं। उनकी जमीन छीन जाएगी तो वें भूखमरी के कगार पर पहुंच जाएंगे। समाजवादी शिक्षक सभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रो.बी पांडेय ने कहा कि इस मास्टर प्लान में जो सड़कें प्रस्तावित है। वह 25 या फिर 30 से 45 मीटर चौड़ी है। अगर इतनी चौड़ी सड़कें नगर व गांव में बना दी जाएगी तो हजारों लोग बेघर व भूमिहीन हो जाएंगे। उन्हें बीड़ा द्वारा कहा विस्थापित किया जाएगा। इसका स्पष्ट उल्लेख नहीं किया गया है। उन्होंने कहा कि बीड़ा द्वारा पूर्व में किसानों की जमीन को अधिग्रहित कर कालोनियां विकसित की गई। वहां पर नोएडा की तर्ज पर पार्क, स्वीमिंगपूल व लाइब्रेरी नहीं बनाया गया। जबकि सिर्फ 9 मीटर चौड़ी सड़कों का निर्माण कराया गया है।
इस मौके पर नान्हक यादव, जटाशंकर मौर्य, जावेद खां, शोभनाथ यादव, श्यामधर यादव बब्बू, हाजी सुहैल अंसारी, नुरैन खां, फरीद खां, बृज बहादुर मौर्य, संतोष यादव, संदीप यादव, हृदय सरोज, मुलायम यादव, नजरुद्दीन शाह, खुर्शीद खां मोछा, टोनी मंसूरी, रउफ हाशमी, डॉ बीएन यादव, हिर्दय सरोज प्रधान, संदीप मौर्य, आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहें।

Ad Ad Ad Ad Ad

Most Popular

Get in touch - Email: [email protected]

About Us

“यूपी न्यूज़ 31” देश-विदेश की ताज़ा ख़बरों व समाचारों का एक डिजिटल माध्यम है। अपने विचार अथवा अपने क्षेत्र की ख़बरों को हम तक पहुंचानें हेतु संपर्क करें। धन्यवाद!

To Top