उत्तर प्रदेश

अवैध खनन पर प्रशासनिक चुप्पी, जिला अधिकारी व खनन अधिकारी के आदेशों की खुली अवहेलना

अवैध खनन पर प्रशासनिक चुप्पी, जिला अधिकारी व खनन अधिकारी के आदेशों की खुली अवहेलना

सुरियावा ।।स्थानिक थाना क्षेत्र में अवैध खनन लगातार बढ़ता जा रहा है। खनन माफिया खुलेआम डाली-ट्रैक्टरों पर मिट्टी लादकर बेरोक-टोक परिवहन कर रहे हैं, लेकिन स्थानीय पुलिस, राजस्व विभाग और खनन विभाग की कार्यवाही कहीं दिखाई नहीं दे रही।
ग्रामीणों का कहना है कि अवैध खनन से जहाँ क्षेत्र की जमीन का क्षरण हो रहा है, वहीं भारी वाहनों की लगातार आवाजाही से सड़कें टूट रही हैं और धूल-मिट्टी से लोगों का जीना दूभर हो गया है।
सबसे गंभीर बात यह है कि जिला अधिकारी भदोही ने स्पष्ट निर्देश दिए थे कि खनन वाले सभी स्थानों पर बैनर-पोस्टर लगाकर इसकी जानकारी सार्वजनिक की जाए तथा निगरानी टीम नियमित रूप से स्थल का निरीक्षण करे। बावजूद इसके सुरियावा थाना क्षेत्र के कई हल्का क्षेत्रों में कोई भी चेतावनी बोर्ड नहीं लगाया गया है। यह स्थिति जिला प्रशासन के आदेशों की सीधी अवहेलना को दर्शाती है।

इसी तरह खनन अधिकारी भदोही को भी क्षेत्र में अवैध खनन पर प्रभावी रोक लगाने, परिवहन करने वाले वाहनों की जांच करने और वैध/अवैध खनन की नियमित रिपोर्ट तैयार करने के निर्देश दिए गए थे। परंतु विभागीय टीम की कोई सक्रियता दिखाई नहीं दे रही है, जिससे खनन माफियाओं के हौसले और बुलंद हो गए हैं। ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि खनन अधिकारी द्वारा क्षेत्र में मौके पर जांच न करने से खनन का दायरा और अधिक बढ़ गया है।
ग्रामीणों ने जिला अधिकारी, खनन अधिकारी और पुलिस अधीक्षक से तत्काल कार्रवाई की मांग की है ताकि अवैध खनन पर अंकुश लगे और जिम्मेदारों पर कठोर दंडात्मक कार्रवाई की जा सके।

Most Popular

Get in touch - Email: [email protected]

About Us

“यूपी न्यूज़ 31” देश-विदेश की ताज़ा ख़बरों व समाचारों का एक डिजिटल माध्यम है। अपने विचार अथवा अपने क्षेत्र की ख़बरों को हम तक पहुंचानें हेतु संपर्क करें। धन्यवाद!

To Top