उत्तर प्रदेश

लोकसभा चुनाव में हार के बाद सरकार सपा नेताओं पर उतर रही बोखलाहट: लाल बिहारी यादव

लोकसभा चुनाव में हार के बाद सरकार सपा नेताओं पर उतर रही बोखलाहट: लाल बिहारी यादव

उत्तर प्रदेश विधान परिषद में नेता विरोधी दल ने की सपा विधायक जाहिद के परिजनों से मुलाकात

भदोही। उत्तर प्रदेश विधान परिषद के नेता विरोधी दल लाल बिहारी यादव ने एमएलसी आशुतोष सिंहा के साथ रविवार को समाजवादी पार्टी के विधायक जाहिद बेग के नगर के पचभैया मोहल्ले में स्थित आवास पर पहुंचकर उनके परिजनों से मुलाकात की। जहां पर उनके द्वारा विधायक के ऊपर दर्ज किए गए मुकदमे आदि के संबंध में जानकारी ली।
नेता विरोधी दल लाल बिहारी यादव ने योगी सरकार पर आरोप लगाया कि सपा विधायक व मुस्लिम होने के कारण सरकार जाहिद बेग का उत्पीड़न कर रही है। जिस लड़की ने विधायक के आवास पर आत्महत्या की। उस लड़की का किसी लड़के से प्रेम-प्रसंग चल रहा था। पुलिस निष्पक्षता से जांच नहीं की। लड़की के मोबाइल का काल डिटेल नहीं निकाला गया और मामले में विधायक को आरोपी बनाकर फर्जी मुकदमा दर्ज कर दिया गया। मृतका उनके यहां एक पारिवारिक सदस्य के रूप में रहती थी। उसके माता-पिता द्वारा इस संबंध में पुलिस को कोई तहरीर नहीं दी गई है। उन्होंने कहा कि विधायक उस लड़की के परिवार का मदद करते थे। उसकी एक बहन की वें शादी किए थे। उसकी भी शादी करना चाहते थे। श्री यादव ने आरोप लगाया कि लोकसभा चुनाव में भाजपा को मिली हार और विधानसभा के उपचुनाव में मिलने वाली हार से आहत होकर भाजपा बौखलाई हुई है। इसी लिए सरकार सपा के नेताओं, विधायकों व सांसदों पर फर्जी मुकदमा दर्ज करके अपनी बौखलाहट उतार रही है। उन्होंने कहा कि विधायक जाहिद बेग जब कचहरी में आत्मसमर्पण करने गए थे तो एक और फर्जी मुकदमा दर्ज कर दिया गया।
कचहरी में तो वकील थे अगर हाट-टाक हुआ होगा तो वकीलों से हुआ होगा। लेकिन विधायक सहित 40-50 की संख्या में अज्ञात उनके समर्थकों पर मुकदमा दर्ज कर दिया गया।
इस मौके पर सपा जिलाध्यक्ष प्रदीप यादव, प्रदेश सचिव मो.आरिफ सिद्दिकी, पूर्व विधायक मधुबाला पासी, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष श्यामला सरोज, बाल विद्या विकास यादव, अलीशेर खां, हृदय नारायण प्रजापति, कामिल अंसारी, शोभनाथ यादव, दीप नारायण भारती, मंटू सिंह, पन्नालाल यादव, धर्मेंद्र मिश्र पप्पू, अबरार अंसारी, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता हसनैन अंसारी, मसूद आलम आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहें।

Ad Ad Ad Ad Ad

Most Popular

Get in touch - Email: [email protected]

About Us

“यूपी न्यूज़ 31” देश-विदेश की ताज़ा ख़बरों व समाचारों का एक डिजिटल माध्यम है। अपने विचार अथवा अपने क्षेत्र की ख़बरों को हम तक पहुंचानें हेतु संपर्क करें। धन्यवाद!

To Top