उत्तराखंड। चारधाम यात्रा संबंधी तैयारियों की समीक्षा के बाद रुद्रप्रयाग से गुप्तकाशी तक सड़क मार्ग का निरीक्षण कर विभिन्न व्यवस्थाओं का जायजा लिया।
इस दौरान यात्रा मार्ग पर महिला समूहों के सशक्तिकरण के लिए दुग्ध विभाग की ओर से बनाए गए आंचल कैफे का भी उद्घाटन किया। साथ ही विभिन्न स्थानों पर बनाई गई वाहन पार्किंग एवं पार्क का भी अवलोकन किया।
चारधाम यात्रा में आने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा के दृष्टिगत सरकार हर संभव सुविधा प्रदान करने के लिए धरातल पर कार्य कर रही है।





