भदोही। जिले के सीतामढ़ी में जंगीगंज-धनतुलसी मार्ग पर रविवार की रात में सड़क पार करते समय बाइक के धक्के से घायल वृद्ध महिला की मौत हो गई।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि जिले के कोईरौना थाना क्षेत्र के सीतामढ़ी में मोटरसाइकिल के धक्के से घायल वृद्धा की मौत हो गई। बताया जाता है कि सोहागी (70) पत्नी शीतला प्रसाद पाल निवासी मनीपुर (इटहरा) रात्रि में घर के पास सड़क पर निकली थी। जहां तेज रफ्तार एक बाइक ने उसे धक्का मार दिया जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई। घायल अवस्था में उसे अस्पताल ले जाया जा रहा था कि रास्ते में ही उसकी मौत हो गई। मोटरसाइकिल सवार की पहचान विशाल निषाद निवासी आरी कटरा के रूप में की गई। मौके पर पहुंची कोईरौना थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।





