भदोही।सामाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मा अखिलेश यादव जी आज 78 लोक सभा भदोही में इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी ललितेश त्रिपाठी के पछ में चुनावी सभा को सम्बोधित करने लखनऊ से भदोही आए थे जबकि भदोही के विधायक जाहिद बेग का पिछले महीने हार्ट सर्जरी का सफल आपरेशन लखनऊ में हुआ था जो डाक्टर के सलाह पर रेस्ट पर लखनऊ में ही है
लेकिन आज भदोही में अखिलेश यादव जी को आना था वो अपने चहेते विधायक को लखनऊ से हेलीकाप्टर से साथ में बनारस तक लाए और फिर ओ चले गए आजमगढ़ फिर विधायक जाहिद बेग भाई रोड भदोही कार्यक्रम स्थल पर पहुंचे कार्यक्रम समापन होने के बाद अपने उड़न खटोले से लखनऊ लेके चले गए जो चर्चा का विषय रहा।





