भदोही । सुरियावां स्थानीय नगर के बाईपास पानी टंकी के पास गुरुवार को नवनिर्मित ओम कृटि केयर हॉस्पिटल का उद्घाटन पूर्व विधायक रविंद्र नाथ त्रिपाठी ने किया।
इस अवसर पर श्री त्रिपाठी ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में इस तरह के आधुनिक हॉस्पिटल का खुलना एक महत्वपूर्ण कदम है। उन्होंने कहा कि डॉक्टर भगवान का दूसरा रूप होते हैं गरीबों का सस्ता इलाज होना चाहिए। अस्पताल में सारी सुविधाएं होने से अब लोगों को वाराणसी या अन्य जगहों पर जाना नहीं पड़ेगा।
अस्पताल के संस्थापक डॉक्टर डॉक्टर विनय यादव ने बताया कि उनका सपना क्षेत्र वासियों की सेवा करना है। कोई भी गरीब मरीज पैसे के अभाव में इलाज से वंचित नहीं होगा। अस्पताल में महिला एवं शिशु चिकित्सा के साथ-साथ सामान्य चिकित्सा, सर्जरी,आईसीयू और अन्य आधुनिक चिकित्सा सुविधा उपलब्ध होगी। अस्पताल में विशेषज्ञ डॉक्टर की सेवाएं मिलेगी। इस अवसर पर डॉ. जयप्रकाश यादव, डॉ. अजीत यादव, डॉ. रितेश विश्वकर्मा सहित काफी संख्या में लोग उपस्थित रहे।





