उत्तर प्रदेश

अल्लामा इक़बाल की यौमे पैदाइश पर उन्हें की गई अकीदत पेश

अल्लामा इक़बाल की यौमे पैदाइश पर उन्हें की गई अकीदत पेश

भदोही। बीसवीं सदी के महान शायर “सारे जहाँ से अच्छा हिंदुस्तान हमारा” के लेखक अल्लामा इकबाल की यौमे पैदाइश(जयन्ती) पर उन्हे याद कर खिराज-ए-अक़ीदत पेश की गई। शनिवार अपराह्न 12.30 बजे मशाल रोड स्थित कांग्रेस कैम्प कार्यालय मे उर्दू डे पर जिला अल्पसंख्यक कांग्रेस ने एक सेमिनार आयोजित कर महान शायर की कृतियों पर विस्तार से प्रकाश डाला गया।
सेमिनार मे बीसवीं सदी के महान शायर अल्लामा इकबाल की यौमे पैदाइश पर उन्हे खिराज-ए-अक़ीदत पेश करतें हुए काग्रेस के जिला उपाध्यक्ष/ज्ञानपुर विधान सभा के प्रभारी मुशीर इकबाल ने कहा कि अल्लामा इकबाल की यौमे पैदाइश को पूरा विश्व उर्दू डे के रूप मे मनाता है आज ही के दिन 9 नवम्बर 1877को अविभाजित भारत के सियालकोट मे पैदा हुए थे जो अब पाकिस्तान में है ।
अल्लामा इकबाल के वंशज कश्मीरी ब्रहमण थे।वह “सारे जहाँ से अच्छा हिंदुस्तान हमारा” के लेखक है ।

काग्रेस जिला उपाध्यक्ष मसूद आलम ने कहा कि अल्लामा इकबाल की यौमे पैदाइश को उर्दू डे के रूप मे मनाया जाता है उर्दू जबान हमारे मुल्क हिन्दुस्तान की ज़बान है यह ज़बान एक शिरीन ज़बान है इस ज़बान को ज्यादा से ज्यादा फरोग(बढ़ावा) दिय़ा जाना चाहिए ।
पूर्व जिला सचिव आज़ाद हुसैन अंसारी ने कहाकि यह ज़बान भारतीय है इसकी उत्पत्ति हिन्दुस्तान में हुई ।और इसकी परवरिश भी अपने मुल्क मे हुई है । आज उर्दू भाषा कई दूसरे मुल्क में भी बोली जाती है

अल्पसंख्यक काग्रेस के ज़िला चेयरमैन अब्दुल नेता ने खिराज -ए-अक़ीदत पेश करते हुए कहाकि उर्दू भाषा भारतीय है इस भाषा को आम करने की जरूरत है यह एक ऐसा मधुर भाषा है इसको बोलने वाला दूसरो को अति शीघ्र प्रभावित कर लेता है तथा उसकी समाज मे एक प्रभावशाली व्यक्तित्व की छाप बन जाती है

इस मौके पर शायर शमशाद अहमद अंसारी ने अल्लामा इकबाल की शेअर से उन्हे नज़राना पेश करते हुए उर्दू पर कई अशहार पढ़ा और और आख़िर मे सारे जहाँ से अच्छा हिन्दुस्तां हमारा पढ़कर कर मौजूद लोगो मे हिब्बुल वतनी के जज़्बे से सराबोर कर दिया ।

कांग्रेस नेता मोहम्मद असलम शेख ने कहा कि शायर मशरिकी अल्लामा इकबाल की कई अशआर आज भी नौजवानों का हौसला अफजाई करती है ।मुल्क़ मे कोई भी राजनीतिक , सामाजिक व धार्मिक कार्यक्रम का आयोजन हो उसमे उनके शेअर को जरूर लोग पढते है

इस मौके पर खास तौर से मोहम्मद जैद,महबूब आलम, सिप्पू मंसूरी,जैनुल आब्दीन,आजाद अंसारी, आतिफ हुसैन, रिंकू, नसरुल्लाह सहित अन्य मौजूद रहे।

Ad Ad Ad Ad Ad

Most Popular

Get in touch - Email: [email protected]

About Us

“यूपी न्यूज़ 31” देश-विदेश की ताज़ा ख़बरों व समाचारों का एक डिजिटल माध्यम है। अपने विचार अथवा अपने क्षेत्र की ख़बरों को हम तक पहुंचानें हेतु संपर्क करें। धन्यवाद!

To Top