उत्तर प्रदेश

बूथों के गठन हेतु एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन गोला मंडी स्थित कैम्प कार्यालय पर किया गया।

भदोही नगर के बूथों के गठन हेतु एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन गोला मंडी स्थित कैम्प कार्यालय पर किया गया।

बैठक में बतौर मुख्य अतिथि कोऑर्डिनेटर सत्यवीर सिंह जी उपस्थित रहे।
इस अवसर पर सत्यवीर सिंह जी ने कहा कि “कांग्रेस पार्टी की सबसे बड़ी ताक़त उसका बूथ स्तर का संगठन है। जब तक बूथ मजबूत नहीं होंगे, तब तक किसी भी बड़े लक्ष्य को पाना संभव नहीं। हमें प्रत्येक कार्यकर्ता को बूथ स्तर पर सक्रिय करना होगा, तभी कांग्रेस के विचार और नीतियाँ जन-जन तक पहुँचेंगी। बूथों का गठन केवल संगठनात्मक औपचारिकता नहीं बल्कि यह कांग्रेस के भविष्य की नींव है।”

जिलाध्यक्ष वसीम अंसारी ने कहा कि “बूथ ही शक्ति है, और बूथों के सशक्तिकरण से ही संगठन मजबूत होगा।”

जिला उपाध्यक्ष मुशीर इक़बाल ने कहा कि “गाँव से लेकर नगर तक बूथ स्तर पर कार्यकर्ताओं की सक्रियता से ही आगामी लड़ाई लड़ी जा सकेगी।”

वहीं सुबूकतगीन अंसारी ने अपने विचार रखते हुए कहा कि “संगठन की रीढ़ बूथ स्तर पर कार्यकर्ता हैं, जिनके सहयोग से हर लक्ष्य को हासिल किया जा सकता है।”

बैठक की अध्यक्षता कर रहे नगर अध्यक्ष सरफ़राज़ अहमद ने कहा कि “नगर कांग्रेस बूथ गठन के इस अभियान को हर हाल में सफलता की ओर ले जाएगी।”

इस अवसर पर स्वालेह अंसारी, नाज़िम अली, सनाउल्लाह शाह, शमशीर अहमद, परवेज अंसारी, सुरेश चौहान, शमसुल हक़, अनीश शेख, शक्ति मिश्रा, समरोज, जीशान अंसारी, मो. आसिफ, खुर्शीद आलम, मोनिश अंसारी, असद इत्यादि लोग उपस्थित रहे।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

Most Popular

Get in touch - Email: [email protected]

About Us

“यूपी न्यूज़ 31” देश-विदेश की ताज़ा ख़बरों व समाचारों का एक डिजिटल माध्यम है। अपने विचार अथवा अपने क्षेत्र की ख़बरों को हम तक पहुंचानें हेतु संपर्क करें। धन्यवाद!

To Top