उत्तराखण्ड

किन्नरों के मड़हे में अराजक तत्वों ने लगाई आग,फायर ने बुझाई

किन्नरों के मड़हे में अराजक तत्वों ने लगाई आग,फायर विग्रेड ने बुझाई

खाद्यान व जरूरत के सामान जलकर हो गए खाक

भदोही। गोपीगंज के ककराही मंडी समिति के समीप दलित बस्ती में स्थित किन्नरों के मड़हे मे शनिवार की रात अराजकतत्वो ने आग लगा दियाl सूचना पर पहुची फायर ब्रिगेड की टीम ने आग बुझा दिया।
घटना के बारे में बताया जाता है बस्ती में बसंती नाम की किन्नर समेत अन्य कई किन्नर घर बना कर रहते है। शनिवार को खाना पीना खाकर जब सब सो गए इसी बीच पक्के मकान के बगल किन्नरों के मड़हे में जिसमे घर गृहस्थी का सामान लकड़ी,अनाज,ऊपरी,नकदी व अन्य सामान रखा था अराजक तत्व ने मड़हे को आग के हवाले कर दिया। आग जब भीषण रूप ले लिया तब लोगो को जानकारी हुई और लोग आग को बुझाने का अथक प्रयास करते रहे और पुलिस व दमकल कर्मियों को सुचना दी गई। इसके पूर्व मड़हे में रखे दो सिलेंडर को बस्तीवासी कुछ अनहोनी से पूर्व निकालने में सफल हो गए थे वरना कुछ भी अनहोनी हो सकता था।वही जब तक फायर ब्रिगेड की टीम पहुचती पूरा मड़हा जलकर खाक हो गया। बसंती ने बताया दो दिनों पूर्व मोहल्ले का एक युवक उसी मड़हे में आग लगाया था जिसे आनन फानन में बुझा दिया गया था और पुलिस को सूचना दी गई थी, गरीब जानकर शुक्रवार को सुलह भी कर लिया गया था, आज दोबारा घटना को अंजाम दे दिया गया जिसमें उसका लगभग डेढ़ से दो लाख का नुकसान हो गया।

Ad Ad Ad Ad Ad

Most Popular

Get in touch - Email: [email protected]

About Us

“यूपी न्यूज़ 31” देश-विदेश की ताज़ा ख़बरों व समाचारों का एक डिजिटल माध्यम है। अपने विचार अथवा अपने क्षेत्र की ख़बरों को हम तक पहुंचानें हेतु संपर्क करें। धन्यवाद!

To Top