औराई कोतवाली क्षेत्र के ग्राम सभा द्वारिकापुर में अराजक तत्वों ने तोड़ी अंबेडकर प्रतिमा
नागेंद्र सिंह की रिपोर्ट
भदोही।महराजगंज मंगलवार की सुबह लगभग 3:00 बजे भोर में जमीन विवाद स्थल पर दो दिन पहले प्रतिमा को रखा गया था चार दिन पहले प्रतिमा को गांव के ही मिश्रीलाल गौतम द्वारा प्रतिमा को लाई गई थी जी प्रतिमा को विवाहित जमीन पर लगाने को कहा गया लेखपाल और औराई पुलिस द्वारा चार दिन पहले उठाया गया था सोमवार को पुणे इस स्थान पर मिश्रीलाल गौतम ने प्रतिमा लिया कर रख दिया सोमवार की भर में अराजक तत्वों द्वारा डॉ भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा तोड़ी गई जिसकी सूचना मिलते ही औराई क्षेत्र अधिकारी उमेश्वर प्रभात सिंह कोतवाल औराई सच्चिदानंद पांडे नायब तहसीलदार औराई बलवंत उपाध्याय क्षेत्री लेखपाल राजेश सिंह मौके पर पहुंचकर हुआ जांच किया तो पता चला मूर्ति कल रखी गई थी अराजक तत्वों द्वारा तोड़ी गई मौके पर भीम आर्मी के मंडल अध्यक्ष साहब सौरभ सहित भीम आर्मी के लोग मौके पर उपस्थित रहे गांव में तनाव को देखते हुए भारी पुलिस बल मौके पर जुटी रही क्षेत्रा अधिकारी व कोतवाल के अथक प्रयास से मामले को समझा बुझा कर शांत कराया गया व नई मूर्ति लाकर स्थापित कराया जाएगा मामला किसी तरह शांत कराया गया।





