उत्तर प्रदेश

आंगनबाड़ी कर्मचारी संघ का गंभीर आरोप

आंगनबाड़ी कर्मचारी संघ का गंभीर आरोप
*सीडीपीओ और बाबू पर धन वसूली ,और राशन में कटौती का मामला मुख्यमंत्री को भेजा पत्र।*
भदोही। उत्तर प्रदेश राज्य आंगनबाड़ी कर्मचारी संघ के जिला अध्यक्ष राजेश कुमार सरोज ने सीडीपीओ और मुख्य सेविकाओं और बाबू पर अवैध धन वसूली का आरोप लगाया है। जिला मुख्यालय ज्ञानपुर में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में सरोज ने बताया कि अधिकारी रिफाइंड तेल, चना दाल, मसूर दाल, और गेहूं दलिया ,में अवैध कटौती कर रहे हैं। उन्होंने इस मामले की जांच के लिए मुख्यमंत्री को पत्र भेजा है। पत्रकारों से बातचीत में सरोज ने कहा कि जिले के सीडीपीओ मुख्य सेविकाएं और बाबू लगातार भ्रष्टाचार कर रहे हैं। आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को 15 15 पैकेट की कटौती करके सामान दिया जा रहा है। इसके बावजूद फर्जी तरीके से रजिस्टर मेंटेनेंस कराया जा रहा है । सरोज के अनुसार आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं से ₹200 और सहायिकाओं से ₹100 नगद वसूले जाते हैं। उन्होंने जिलाधिकारी से मांग की है कि। इस मामले की जांच किसी अन्य विभाग के अधिकारी से करवाई जाए। उनका आरोप है कि भ्रष्टाचार के कारण गांव के पात्र लाभार्थियों को सामान नहीं मिल पा रहा है । जिला अध्यक्ष ने इस पूरे मामले में कार्रवाई की मांग की है। इस आरोपो पर सीडीपीओ रीता अवस्थी का कहना है ।कि आंगनबाड़ी कार्यकर्ता की मीटिंग ना होने से ऐसी फर्जी शिकायत की जाती है ।उन्होंने बताया कि इस मामले में कई बार जांच हो चुकी है। और हर बार असत्य पाए गए है।
भदोही से ज़ैनुल आब्दीन की रिपोर्ट।

Ad Ad Ad Ad Ad

Most Popular

Get in touch - Email: [email protected]

About Us

“यूपी न्यूज़ 31” देश-विदेश की ताज़ा ख़बरों व समाचारों का एक डिजिटल माध्यम है। अपने विचार अथवा अपने क्षेत्र की ख़बरों को हम तक पहुंचानें हेतु संपर्क करें। धन्यवाद!

To Top