उत्तर प्रदेश

पशु तस्करों का स्वयंसेवकों पर हमला कई लोग घायल नौ गोवंश बरामद

भदोही जिले के गोपीगंज थाना क्षेत्र में शनिवार की देर रात्रि में पशु तस्करों को पकड़ने गए ग्रामीणों पर तस्करों ने हमला कर दिया। जिससे कई ग्रामीण घायल हो गए।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि थाना क्षेत्र के गोपपुर गांव के पास शनिवार की देर रात में एक मामला सामने आया जिसमें पशु तस्करी कर रहे गिरोह को पकड़ने गए राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के कार्यकर्ताओं पर तस्करों और उनके समर्थकों ने हमला कर दिया। घटना में कई स्वयंसेवकों सहित ग्रामीण घायल हो गए। बताया जाता है कि एक पिकअप में 9 गौवंश क्रूरता पूर्वक भरकर वध के लिए ले जाया जा रहा था। सड़क की पटरी पर बारिश से बने गड्ढे में वाहन का एक पहिया फंस गया, जिससे उसकी रफ्तार धीमी हो गई। जहां मौके पर मौजूद ग्रामीणों को संदेह हुआ। जिससे मौके पर कई लोग इकट्ठा हो गए। आवाज सुनकर मौके पर पहुंचे शाश्वत सिंह और नगर सेवा प्रमुख हर्ष बरनवाल ने घटना का वीडियो बनाना शुरू कर दिया। वीडियो बनते देख वहां पहले से तैयार खड़े तस्करों के करीब आठ समर्थक मौके पर आ धमके और अचानक लोगों पर हमला बोल दिया। हमलावरों ने न सिर्फ कार्यकर्ताओं की मोबाइल छीन लिया, बल्कि लाठी-डंडों से मारपीट कर घायल कर दिया। घटना की सूचना पर पहुंचे पी आर बी पुलिस के जवान गौवंश लदे पिकअप और एक तस्कर को पड़कर कोतवाली ले गए। जैसे ही खबर फैली, देर रात भाजपा और संघ के कार्यकर्ता कोतवाली पहुंच गए और आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग को लेकर प्रदर्शन किया। कार्यकर्ताओं ने तहरीर देकर गौ तस्करों और हमला करने वाले समर्थकों के विरुद्ध गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज करने की मांग की। मामले में पुलिस ने पांच के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया। घटना से क्षेत्र में रोष व्याप्त है।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

Most Popular

Get in touch - Email: [email protected]

About Us

“यूपी न्यूज़ 31” देश-विदेश की ताज़ा ख़बरों व समाचारों का एक डिजिटल माध्यम है। अपने विचार अथवा अपने क्षेत्र की ख़बरों को हम तक पहुंचानें हेतु संपर्क करें। धन्यवाद!

To Top