उत्तर प्रदेश

भदोही औद्योगिक विकास प्राधिकरण में हो स्थाई सीईओ की नियुक्ति

भदोही औद्योगिक विकास प्राधिकरण में हो स्थाई सीईओ की नियुक्ति

भदोही।  आशीष सिंह मंत्री ( काशी प्रांत) ने प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखकर भदोही औद्योगिक विकास प्राधिकरण में स्थाई मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) की नियुक्ति की मांग की है।
मुख्यमंत्री को लिखे पत्र में उन्होंने अवगत कराया है कि भदोही औद्योगिक विकास प्राधिकरण (बीडा) इन दिनों भदोही के शहरी एवं औद्योगिक विकास के लिए महायोजना-2024 चला रही है, जिसे राज्य सरकार द्वारा काफी पहले अधिसूचित किया जा चुका है। अधिसूचना के बाद महायोजना के दायरे में आने वाले कस्बों व गांवों में उहापोह की स्थिति है। अब तक छः हजार से ज्यादा आपत्तियां आ चुकी है। प्राधिकरण में इस समय मुख्य कार्यपालक अधिकारी की नियुक्ति न होने से उसका अस्थाई प्रभार डीएम भदोही के पास है। प्रशासनिक कार्यों की व्यस्तता के चलते डीएम के पास बीडा के कार्यों के लिए पर्याप्त समय का अभाव है। जिससे महायोजना को लागू करने में काफी दिक्कतें आ रही है। उन्होंने मुख्यमंत्री से तत्काल सीईओ वीजा की नियुक्ति कीमांग मांग की है जिससे योजना को लागू करने की राहों में आ रही दिक्कतें दूर की जा सकें।

Ad Ad Ad Ad Ad

Most Popular

Get in touch - Email: [email protected]

About Us

“यूपी न्यूज़ 31” देश-विदेश की ताज़ा ख़बरों व समाचारों का एक डिजिटल माध्यम है। अपने विचार अथवा अपने क्षेत्र की ख़बरों को हम तक पहुंचानें हेतु संपर्क करें। धन्यवाद!

To Top