चुनाव आयोग पर बीजेपी से मिलकर काम करने का आरोप। *आजाद अधिकार सेना के कार्यकर्ताओं ने डीएम को सौंपा ज्ञापन।*
*निष्पक्ष चुनाव कराने की मांग।* भदोही। ज्ञानपुर आजाद अधिकार सेना कार्यकर्ताओं ने कलेक्ट्रेट पहुंचकर जिला अधिकारी को मुख्य निर्वाचन आयुक्त के नाम ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में निर्वाचन आयोग पर गंभीर आरोप लगाए गए हैं। कार्यकर्ताओं ने कहा पिछले 15 वर्षों से निर्वाचन आयोग भाजपा के सहयोगी संगठन की तरह काम कर रहा है। उन्होंने याद दिलाया कि संविधान के अनुच्छेद 326 के तहत निर्वाचन आयोग का गठन निष्पक्ष चुनाव कराने के लिए किया गया था ।ज्ञापन में कहा गया की मुख्य निर्वाचन आयुक्त के कार्यकाल में आयोग ने अपनी निष्पक्षता और कर्मठता से पूरी दुनिया का ध्यान खींचा था । लेकिन अब हर चुनाव से पहले आयोग के कार्य बीजेपी के सारे पर होते दिख रहे हैं, संगठन ने मांग की है। कि आयोग की यह कार्य प्रणाली तुरंत बंद की जाए ।इससे सत्ताधारी और विपक्षी दलों का भरोसा बना रह सकेगा । इस मौके पर नितेश उपाध्याय,विपिन उपाध्याय,जिला अध्यक्ष अमित पांडेय,अजय पांडेय,विमल पांडेय और शिवम पांडेय समेत अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे।
भदोही से जैनुल आबदीन की रिपोर्ट।





