विजय मिश्रा के करीबी पर पुलिस का शिकंजा, दर्ज हुआ मुकदमा
कूट रचित दस्तावेज के आधार जमीन करा लिया अपने नाम
गोपीगज। पूर्व विधायक विजय मिश्रा के काले कारनामों में सम्मिलित भू माफिया नंदलाल पांडेय व उनकी पत्नी के खिलाफ 29 मार्च को मुकदमा कायम किया गया हैl कूटरचित दस्तावेज तैयार कर लगभग तीन बीघा जमीन फर्जी तरीके से अपने नाम कराए जाने पर विभिन्न धारा में मुकदमा कायम किया गया हैंl
अमवा माफी गांव निवासी मृत्युंजय पांडेय,आशीष पांडेय व मुकेश कुमार मिश्र की ओर से साक्ष्य के साथ दी गई तहरीर पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने नंदलाल पांडेय व उनकी पत्नी कुसुम देवी के खिलाफ मुकदमा कायम किया हैl बताया जाता है कि गांव के पूर्व माफीदार की जमीन का कूटरचित दस्तावेज तैयार कराकर लगभग तीन बीघा जमीन फर्जी तरीके से अपने नाम करा लिया गया और गांव के लोगों को डरा धमका कर कब्जा करने का भी प्रयास किया जा रहा है।गांव के मृत्युंजय,आशीष पांडेय व मुकेश चंद्र मिश्र ने साक्ष्य के साथ तहरीर देकर अवगत कराया कि पर नंदलाल पांडेय पूर्व विधायक विजय मिश्र का जमीन से संबंधित सारे कार्यों का देख रेख करते है और कूटरचित दस्तावेज तैयार करने में माहिर हैl इसके पास जिसकी वजह से अकूत संपत्ति और जमीन प्रॉपर्टी हैं यह गांव के कमजोर लोगों को भी डरा धमकाकर जमीन कब्जा करने का काम करते है।





