डीएम के निर्देश पर राजस्व टीम ने दिलाया कब्जा , फोर्स रही तैनात
सुरियावां ।।स्थानिय थाना क्षेत्र के घोरहा गांव में सोमवार को डीएम के निर्देश पर राजस्व टीम ने विवादित जमीन का सीमांकन कराते हुए कब्जा दिलाया है। पुलिस फोर्स की मौजूदगी में राजस्वकर्मियों ने नाप-जोख के बाद कब्जा दिलाया है और दूसरे पक्ष को आगाह किया गया है कि अगर कोई व्यवधान उत्पन्न हुआ तो संबंधित के खिलाफ कानूनी कार्यवाही की जाएगी।
सुरियावां कोतवाली इलाके के घोरहा गांव निवासी ललिता देवी पत्नी हिंछलाल गौतम ने थाना समाधान दिवस पर प्रार्थना पत्र देकर जमीनी विवाद की शिकायत दर्ज कराई थी। सोमवार को डीएम विशाल सिंह के निर्देश पर ज्ञानपुर तहसील के राजस्व कर्मियों ने मौके पर पहुंचकर उक्त जमीन की नाप-जोख और सीमांकन किया। जिसके बाद पीड़ित ललिता देवी पत्नी हिंछलाल गौतम को आराजी संख्या 332 पर कब्जा दिलाया है। सुरक्षा के मद्देनजर राजस्व कर्मियों के साथ पुलिस भी पहुंची हुई थी। इस मौके पर लेखपाल त्रिवेणी सिंह , लेखपाल मनोज दुबे , हेड कांस्टेबल अशोक यादव , कांस्टेबल पवन यादव , आशीष सिंह चौहान , शुशील तिवारी आदि मौजूद रहे।





