ट्रेन में वादी और गवाह पर हमला, दोनों गंभीर रूप से घायल
भदोही। प्रयागराजसंगम-गाजीपुर सिटी मेमू पैसेंजर ट्रेन में सोमवार को एक सनसनीखेज वारदात सामने आई। इलाहाबाद कोर्ट से तारीख देखकर घर लौट रहे हरदुआ निवासी बाबूराम यादव और उनके गवाह भागीरथी गौतम पर विपक्षियों ने अचानक हमला कर दिया। यह घटना ट्रेन के उग्रसेनपुर रेलवे स्टेशन के पास हुई।
बताया जाता है कि हमलावरों ने दोनों को बुरी तरह पीटा, जिससे वे गंभीर रूप से घायल हो गए। किसी तरह दोनों घायल अवस्था में ट्रेन से सरायकंसराय रेलवे स्टेशन तक पहुंचे, लेकिन वहीं बेहोश होकर गिर पड़े। यात्रियों ने तत्काल जीआरपी जंघई को सूचना दी।
सूचना पाते ही जीआरपी मौके पर पहुंची और दोनों घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भानीपुर भेजवाया, जहां उनका इलाज जारी है। डॉक्टरों ने उनकी हालत चिंताजनक बताते हुए प्राथमिक उपचार किया। फिलहाल मामले में मुकदमा दर्ज नहीं किया गया है







