उत्तर प्रदेश

संत रविदास मंदिर के पर्यटन विकास कार्यों का निरीक्षण: औराई विधायक और डीएम ने किया निरीक्षण

संत रविदास मंदिर के पर्यटन विकास कार्यों का निरीक्षण: औराई विधायक और डीएम ने किया निरीक्षण
ज्ञानपुर,भदोही:-जनपद भदोही के लोकसभा क्षेत्र औराई के विधायक दीनानाथ भास्कर और डीएम भदोही शैलेष कुमार ने औराई विधानसभा क्षेत्र के चकवा महावीर मंदिर और त्रिलोकपुर स्थित संत रविदास मंदिर में चल रहे पर्यटन विकास कार्यों का जायजा लिया। इस दौरान उनके साथ मुख्य विकास अधिकारी बाल गोविंद शुक्ल भी मौजूद थे। निरीक्षण के दौरान, अधिकारियों ने इन धार्मिक स्थलों पर चल रहे निर्माण कार्यों की प्रगति की समीक्षा की। इन मंदिरों को पर्यटन के दृष्टिकोण से विकसित करने के लिए कई महत्वपूर्ण कार्य चल रहे हैं, जिनमें सत्संग हॉल, शौचालय, सोलर स्ट्रीट लाइट, पीने के पानी की व्यवस्था और मुख्य प्रवेश द्वार का निर्माण शामिल है। अधिकारियों ने बताया कि अधिकांश काम अंतिम चरण में हैं, लेकिन कुछ कमियाँ पाई गईं, जिन पर विधायक और जिलाधिकारी ने संबंधित एजेंसियों को जल्द से जल्द काम पूरा करने के निर्देश दिए। त्रिलोकपुर में निरीक्षण के दौरान, जिलाधिकारी और विधायक ने स्थानीय लोगों से उनकी समस्याएँ भी सुनीं और उनके जल्द समाधान का आश्वासन दिया। विधायक दीनानाथ भास्कर ने कहा कि धार्मिक पर्यटन से स्थानीय अर्थव्यवस्था को मजबूती मिलती है, जबकि जिलाधिकारी शैलेष कुमार ने अधिकारियों को स्वच्छता, सुरक्षा और सुविधाओं पर विशेष ध्यान देने को कहा। यह निरीक्षण धार्मिक स्थलों की पहचान बढ़ाने और स्थानीय लोगों के लिए रोज़गार के अवसर पैदा करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। निरीक्षण में आरईडी एक्शईएन प्रज्ञा परिमिता, परियोजना प्रबन्धक अनिल कुमार और पर्यटन अधिकारी बृजेश कुमार भी उपस्थित रहे।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

Most Popular

Get in touch - Email: [email protected]

About Us

“यूपी न्यूज़ 31” देश-विदेश की ताज़ा ख़बरों व समाचारों का एक डिजिटल माध्यम है। अपने विचार अथवा अपने क्षेत्र की ख़बरों को हम तक पहुंचानें हेतु संपर्क करें। धन्यवाद!

To Top