भदोही। मुंबई में रहकर ऑटो रिक्शा चलाने वाले भदोही के 40 वर्षीय युवक की हार्ट अटैक से मौत हो गई। मृतक विनय पांडेय ड्राईवर भदोही जिले के डीघ ब्लॉक के कोनिया क्षेत्र के कलातुलसी गांव के रहने वाले थे। रविवार शाम को विनय रोज की तरह ऑटो चलाकर अपने घर लौटे। खाना खाने के बाद जब वह लेटे तो अचानक उन्हें उल्टी हुई। और सीने में तेज दर्द महसूस होने लगा। परिजनों तुरंत उन्हें नजदीकी अस्पताल ले गए । लेकिन तब तक उनके हृदय गति रूक चुकी थी। और डॉक्टरों ने उन्हें मृत्यु घोषित कर दिया। विनय कि अचानक मौत से उनकी 37 वर्षीय पत्नी रीना और 15 वर्ष से बेटे गणेश पांडे लकी का रो-रोकर बुरा हाल है ।परिवार इस आप अप्रत्याशित दुख से सदमे में है। इनके पिता छबीले पांडेय 70 वर्ष गांव में रहकर किसानी करते हैं। जो की एक हार्ट के मरीज हैं।
भदोही से ज़ैनुल आब्दीन की रिपोर्ट





