उत्तर प्रदेश

अभियान चलाकर बालश्रम व भिक्षावृत्ति के विरुद्ध किया गया जागरूक

बाल श्रम उन्मूलन एवं बाल भिक्षावृत्ति की रोकथाम हेतु जनपदीय ए.एच.टी. पुलिस टीम द्वारा मंगलवार को होटल, ढाबों, दुकानों व ईट भट्टों की सघन चेकिंग की गई। इस दौरान जिले में हड़कंप मचा रहा।
ए0 एच0 टी0 थानाध्यक्ष अरविन्द कुमार गुप्ता ने बताया कि राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग व महिला अपराध एवं बाल सुरक्षा संगठन उ0प्र0 लखनऊ के आदेश के क्रम में जनपद स्तर पर विशेष अभियान चलाया जा रहा है। अभियान के तहत किशोर श्रम उन्मूलन और किशोर श्रम मुक्त अभियान, मानव तस्करी व तस्करी प्रवासी इकाइयों के तहत वैश्विक ऑपरेशन तथा बाल श्रम, भिक्षावृत्ति व बाल विवाह जैसे अहम बिंदुओं के दृष्टिगत लोगों सावधान करते हुए कड़ी हिदायत दी गई।
इसी क्रम में ए.एच.टी. पुलिस टीम द्वारा मंगलवार को थाना गोपीगंज व जंगीगंज के विभिन्न स्थानों पर संचालित 21 दुकानों, होटलों, कारखाने, व ईंट भट्ठे की जांच की गई। चेकिंग दौरान बाल श्रम रोकथाम हेतु शासन द्वारा चलाई जा रही नीतियों के बारे में दुकानदारों को अवगत कराया एवं हिदायत दी गई की भविष्य में किसी भी प्रकार से बच्चों से बाल श्रम करवाते पकड़े जाने पर संबंधित के विरुद्ध सख्त विधिक कार्यवाही की जायेगी। हालांकि कि इस दौरान बाल श्रम का कोई मामला सामने नहीं आया।

Ad Ad Ad Ad Ad

Most Popular

Get in touch - Email: [email protected]

About Us

“यूपी न्यूज़ 31” देश-विदेश की ताज़ा ख़बरों व समाचारों का एक डिजिटल माध्यम है। अपने विचार अथवा अपने क्षेत्र की ख़बरों को हम तक पहुंचानें हेतु संपर्क करें। धन्यवाद!

To Top